राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोघटपुर जोड़ के समीप गुरुवार की रात एक रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। बढ़ती आग की लपटों को देखकर चालक ने लाॅक कार का कांच तोड़ा और कूंदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार में रखे 50 हजार नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू किया। पुलिस ने शुक्रवार को आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ग्राम गोघटपुर गांव के समीप रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर चालक ने खिड़की का कांच तोड़कर बाहर छलांगकर अपनी जान बचाई, वहीं कार में रखे पचास नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गए। बताया कि ग्राम लसुड़ल्या निवासी भारतसिंह चौहान अपनी कार से गोघटपुर से रुपये लेकर लौट रहा था। तभी डेम के समीप घाटी क्षेत्र में कार के बोनट से धुंआ निकला और तेजी से आग भड़क गई। आगजनी में पचास हजार रुपये नकद व कीमती मोबाइल सहित कार पूरी तरह से जल गई। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। थाना प्रभारी पूजा परिहार का कहना है कि कार एलपीजी सिलेंडर से चलाई जा रही थी, प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
You may also like

'बारामूला' के मानव कौल बोले- सबसे बेहतरीन थे चॉल में बिताए वो दिन, अमीर घरों के बच्चे आर्टिस्ट ही नहीं बन पाते

यूपी : पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 'हर-हर महादेव' के नारों से गूंजा पूरा बनारस

Anjali Arora Sexy Video : सोशल मीडिया पर आग लगा रहा अंजली अरोड़ा का बोल्ड डांस वीडियो, फैंस के उड़ गए होश

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: फाइनेंस कर्मियों से ₹2.19 लाख की डबल लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

बर्थडे: तिलक वर्मा ने इस वजह से लिया क्रिकेटर बनने का फैसला, पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर





