चंपावत। मंगलवार सुबह चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में एक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार (पुत्र फकीर राम, निवासी डूंगरा बोरा) अपनी वैगनआर कार से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ मनीषा (पुत्री हजारी राम, निवासी डूंगरा बोरा) और विक्रम राम (पुत्र सुरेश राम) सवार थे। सुबह करीब 9 बजे डूंगरा बोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि विक्रम किसी तरह खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। घायल विक्रम राम को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
You may also like

सर क्रीक से कराची तक: पाकिस्तान और भारत अचानक युद्धाभ्यास क्यों कर रहे हैं?

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? नए साल पर फैंस को नहीं मिलेगा तोहफा, ना ईद पर मिलेगी ईदी!

घर मेंˈ घुस रहें नाग से लड़ गए शेरू और कोको, बचाई मालिक की जान। पेश की वफादारी की मिसाल…﹒

विराट कोहली की पसंदीदा फिल्म: जानें क्यों है 'पीके' उनके दिल के करीब

मोबाइल शॉप चाेरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार व चार फरार




