भोपाल। प्रसिद्ध विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वीं जयंती के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यानमाला’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज सोमवार को सायं 4:30 बजे से भोपाल के रवीन्द्र भवन स्थित अंजनी सभागृह में सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित आध्यात्मिक विचारक एवं दार्शनिक आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण महाराज, श्रीमहंत, सिद्धपीठ हनुमन्निवास, अयोध्या, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। आचार्यश्री ‘आधुनिकता के मध्य भारतीय आत्मा की खोज’ विषय पर अपना सारगर्भित एवं प्रेरणादायी व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के अध्यक्ष अशोक पांडेय भी विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे और ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी का विचारलोक’ विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा ने बताया कि यह व्याख्यानमाला संस्थान का आठवाँ वार्षिक आयोजन है, जिसका उद्देश्य ठेंगड़ी जी के जीवन-दर्शन, विचार और संगठनात्मक दृष्टि के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण की प्रेरणा देना है। उन्होंने कहा कि ठेंगड़ी जी ने भारतीय चिंतन परंपरा को आधुनिक सामाजिक-आर्थिक विमर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।
कई राष्ट्रीय हस्तियाँ रह चुकी हैं वक्ता
दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यानमाला की श्रृंखला में पूर्व वर्षों में देश की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ वक्ता के रूप में सम्मिलित हो चुकी हैं। इनमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री हृदयनारायण दीक्षित, प्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, विचारकों एवं युवा विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षित है।
You may also like

असम में दूसरी शादी की तो 7 साल की कैद लेकिन यहां अब भी दो-दो पत्नी, मियां-बीवी के साथ दूसरी भी राजी तो क्या करेगा काजी

डब्ल्यूबीबीएल : लैनिंग-सदरलैंड की मेहनत बेकार, बारिश के चलते बेनतीजा रहा मेलबर्न-एडिलेड का मुकाबला

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 : आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित रहेगा, बजट का ध्यान रखें

Tata Curvv हुई अपडेट, बिक्री बढ़ाने के लिए अब लोअर वेरिएंट्स में भी मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

मांसपेशियों को मजबूत बनाकर दर्द से निजात दिलाता है चतुरंग दंडासन, यहां देखें सही विधि




