पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर नौ नवंबर की सुबह से 11 नवंबर तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह बंद रहेगी। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इसे लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं। मधुबनी जिले के जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक चलने वाली ट्रेन का परिचालन भी इस दौरान बंद रहेगा। बिहार की सीमा नेपाल से 729 किलोमीटर तक फैली है। बिहार के सीमावर्ती जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगज शामिल हैं। यहां 11 नवंब को मतदान होना है।
अररिया जिला में बिहार-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवान संयुक्त रूप से रात्रि को पहरा दे रहे हैं। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने इसकी पुष्टि की है। संयुक्त गश्त का उद्देश्य विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखना और क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना है। जिले में 90 से अधिक नाकों पर रात को विशेष नजर रखी जा रही है।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 48 वीं बटालियन जयनगर ने चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार, नेपाल की ट्रेनों का परिचालन रविवार से मंगलवार तक बंद कराया जाए। चुनाव अवधि में नेपाल की ट्रेनों का परिचालन बंद कराने को लेकर मधुबनी जिला प्रशासन के पत्र के आलोक में पूर्व मध्य रेल (हाजीपुर) द्वारा एक पत्र नेपाल के रेलवे अधीक्षक को दे दिया गया है।
जयनगर (नेपाल) रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने बताया कि आज जयनगर जनकपुर बिजलपुरा के बीच अंतिम ट्रेन का परिचालन होगा। बुधवार से नेपाली ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार से लेकर मंगलवार तक परिचालन बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल सीमा को सुरक्षा कारणों से आठ नवंबर की सुबह से लेकर 11 नवंबर की शाम छह बजे तक पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
You may also like

बंगाल सरकार ने महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को डीएसपी नियुक्त किया

ना दबाव, ना धमकी ना ही सामाजिक प्रतिबंध... जीवन साथी चुनने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

सिर्फ 22ˈ इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला﹒





