सीहोर । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा में आयोजित लंगर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने गुरु दरबार में मत्था टेक कर प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली की अरदास की और ज्ञानी जी को दरबार के लिए परंपरा अनुसार वस्त्र भेंट किया। इस दौरान गुरुद्वारा के बाहर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीहोर में गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, जहां विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की गई। उन्होंने यहां गुरु दरबार में मत्था टेका और नागरिकों की सुख-समृद्धि की अरदास की। गुरुद्वारा के बाहर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक सुदेश राय ने समस्त सिख समाज जनों और लंगर में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सिख समाज सिंह सभा के अध्यक्ष पदाधिकारियो के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, भाजपा नेता सन्नी सरदार और समस्त सिख समाज जन और श्रद्धालू नागरिक उपस्थित रहे।
You may also like

राहुल गांधी ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप, बिहार चुनाव को लेकर ज़ाहिर की आशंका

ट्रंप का जिद्दीपन रिपब्लिकंस को ले डूबेगा? क्या अमेरिकी राष्ट्रपति बदलेंगे अपनी रणनीति

राहुल-तेजस्वी ऐसे व्यक्ति को वोटर क्यों बनवाना चाहते हैं, जिसकी पहचान भारतीय नहीं: मनोज तिवारी

पटना पहुंचीं हुमा कुरैशी, बोलीं-बिहार आकर हो रहा घर वापसी जैसा एहसास

इस फलˈ के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकर लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर﹒




