भोपाल । मध्य प्रदेश में सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई भावांतर योजना में 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया है। सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है, जो 15 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। अभी तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन खरीदी गई है।
जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 28 अक्टूबर को 10 हजार 851 किसानों से 19 हजार 191 टन सोयाबीन की खरीदी हुई। कृषि उपज मंडी देवास में सर्वाधिक 1699, इंदौर में 1579, उज्जैन में 1538, गंजबासौदा में 1283, बैरसिया में 1154, आगर में 1085, आष्टा में 1061, शाजापुर में 1053, तराना में 1040 एवं सागर मंडी में 962 टन सोयाबीन की खरीदी हुई। इसी प्रकार सर्वाधिक किसानों के पहुँचने की टॉप मंडियों में गंजबासौदा मंडी में 1254, देवास में 1182, उज्जैन में 1106, आष्टा में 1075, बैरसिया में 900, आगर में 891, इंदौर में 795, शाजापुर में 787, सीहोर में 741 एवं नरसिंहगढ़ मंडी में 701 किसान सोयाबीन की विक्री के लिए पहुँचे। मंडी बड़नगर जिला उज्जैन में अधिकतम भाव 5725 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई का रकवा गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 58.72 लाख हेक्टेयर था जो वर्तमान में 53.20 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष 2025-26 में 55.54 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। भावांतर योजनांतर्गत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पंजीयन हुए थे। सोयाबीन खरीदी के प्रथम मॉडल भाव की घोषणा 7 नवंबर 2025 को की जाएगी।
You may also like

Trump Directs Nuclear Weapons Testing: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के परमाणु हथियारों का फिर परीक्षण शुरू करने का दिया आदेश, क्या फिर लौटेगा शीतयुद्ध का दौर!

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: सीकर में हुआ सम्मेलन, सांसद घनश्याम तिवाड़ी बोले — “देश को हर क्षेत्र में सेल्फ डिपेंड बनाना हमारा लक्ष्य”

टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट का आरोपी रावण गिरफ्तार, महिला के कपड़े पहनकर पुलिस से छिप रहा था

रेगिस्तान में जीवन की नई दस्तक — जैसलमेर के देगराय ओरण में दिखे दुर्लभ 'ग्रेट कॉर्मोरेंट' पक्षी

मोहनगढ़ डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, बोला – “घिनौना पाप हो गया, परिवार बर्बाद हो गया”




