उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दीपावली के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बिलासपुर दफाई क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में एक पड़ोसी की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे सोनी परिवार और बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी कोल माइंस कर्मचारी छठ साहू (55) के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, सोनी परिवार ने पटाखा फोड़ने से मना किया, लेकिन छठ साहू और उनका परिवार नहीं माने। विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों में हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद सोनी परिवार सो गया, लेकिन छठ साहू थाने पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एमएलसी के दौरान हुई मौत
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि छठ साहू को एमएलसी कराने अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल सुशील सोनी, रोहित सोनी और कृष्ण कुमार सोनी को अभिरक्षा में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है।
आगे की कार्रवाई
अभी मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के आधार पर उचित धाराओं में इजाफा किया जाएगा और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

CBSE: छूट न जाए मौका, सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए फटाफट कर दें Apply, डिटेल्स यहां

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', चेन्नै में होगी भारी बारिश, छठ पूजा पर यूपी-बिहार में भी दिखेगा असर! IMD ने क्या कहा?

Chhath Puja 2025: जाने छठी मैया से जुड़े छठ महापर्व के व्रत की विधि और इसका महत्व

आखिर क्यों तीसरे वनडे में नहीं खेले नीतीश रेड्डी? जानिए वजह

कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ अपने उस विज्ञापन पर लगाई रोक, जिससे बिगड़ गए थे रिश्ते




