
टिहरी (उत्तराखंड), 23 अक्टूबर (हि.स.)। बरातियों की कार देररात पावकी देवी मार्ग ग्राम सभा नाई के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार में कुल पांच लोग थे।
पुलिस चौकी गूलर के अनुसार, श्यामपुर घड़ी मेचक के पांच बाराती गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव स्कॉर्पियो (यूके-07 एसी-3409) से जा रहे थे। नाई से पहले यह हादसा हो गया। पता चलते ही एसडीआरएफ को सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम पोस्ट व्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रातभर चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान विमल कण्डियाल (31) पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कण्डियाल, राहुल कलुड़ा (23) पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलुड़ा और आशीष कलुड़ा (26) पुत्र राजकुमार कलुड़ा के रूप में हुई है। यह सभी श्यामपुर (ऋषिकेश) के हैं। घायलों में यहीं के निखिल रमोला (21) पुत्र अनिल रमोला और तनुज पुंडीर ( 26) हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
You may also like
Aqil Death Case: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोहनी के पास मिले सिरिंज के निशान
तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार, विपक्ष ने पूछा- एनडीए का चेहरा कौन?
Mira Road: मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में मामूली बात पर हिंसा, 30 गाड़ियों को नुकसान, जानें पूरा मामला
टोनी कक्कड़ के नए गाने 'कोका कोला 2' से पेटीएम सुर्खियों में
AUS vs IND 2nd ODI: एडिलेड में रोहित और श्रेयस ने ठोका पचासा, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य