जयपुर । अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के असर से राजस्थान में मौसम पूरी तरह बदल गया है। राज्यभर में सोमवार से शुरू हुई बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बारिश रातभर जारी रही। लगातार बारिश से शहर में ठंडक बढ़ गई। वहीं, दौसा के बांदीकुई में सोमवार शाम से शुरू हुई बरसात मंगलवार सुबह तक चली। बारिश के चलते तापमान में करीब आठ डिग्री तक की गिरावट आ गई, जिससे सर्दी का अहसास होने लगा। बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा करीब चार इंच (93 मिलीमीटर) बारिश हुई। लगातार बरसात से खेतों में पानी भर गया और कटी फसलें भीग गईं। इसी तरह उदयपुर के मावली क्षेत्र, घासा और आसपास के गांवों में खेत-खलिहान जलमग्न हो गए। किसानों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ है। राजस्थान में मौसम के इस बदलाव का असर तापमान पर पड़ा है। कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, करौली और दौसा सहित कई जिलों में दिन का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।
कोटा में दिन का अधिकतम तापमान 21.9 और न्यूनतम 21.6 डिग्री रहा। यानी दोपहर और देर रात सर्दी एक समान रही। बादल, बरसात और ठंडी हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का असर 30 अक्टूबर तक रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवा में 93 मिमी हुई।बूंदी जिले में बूंदी शहर में 63, रायथल में 39, हिंडौली में 24, इंद्रगढ़ में 29, केशवरायपाटन में 25, तालेड़ा में 24 मिमी,उदयपुर जिले के मावली में 12, कुराबड़ में 19, लसाड़िया में 35, सराड़ा में 30, झालरा में 39, सलूंबर में 16 मिमी, बारां जिले के अंता में 33, किशनगंज में 24, शाहबाद में 24, मांगरोल में 31, छीपाबड़ौद में 61, छबड़ा में 40 मिमी, प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में 44, प्रतापगढ़ शहर में 70, दलोत में 28, छोटी सादड़ी में 26 मिमी,चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में 17, गंगरार में 25, कपासन में 27, भूपालसागर में 26, राशमी में 16 मिमी,
राजसमंद जिले के देलवाड़ा में 21, राजसमंद शहर में 10, सरदारगढ़ में 11, नाथद्वारा व रेलमगरा में 9-9 मिमी,
भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में 13, आसींद में 10, भीलवाड़ा शहर में 17, जहाजपुर में 11 मिमी
बारिश हुई।इसके अलावा जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, दौसा, झालावाड़, बांसवाड़ा और करौली जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और बादल बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
You may also like

ऑपरेशन से पहले १ बार करें ये उपाय, चर्वी की गांठें, स्तन की गांठें चुटकी में पिघल जाएगी। सिर्फ़ 11 दिनों में दिखेगा रिजल्ट

मुख्यमंत्री ने सभी फिटनेस प्रेमियों को 2 नवंबर को होने वाले कश्मीर मैराथन-2025 में भाग लेने का दिया खुला निमंत्रण

रायपुर : जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब पूरी तरह ऑनलाइन

धमतरी : मांगें पूरी नहीं हुई तो 15 नवंबर से धान खरीदी का बहिष्कार करेंगे : नरेंद्र कुमार साहू

सबसे शक्तिशाली जड़ी बूटी: 40-80 की उम्र तक भी हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए 5 पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ




