बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. यह दूसरे चरण का मतदान था, वहीं पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे.
इस चुनाव में दो गठबंधनों सत्तारुढ़ एनडीए और महागठबंधन के बीच अहम मुक़ाबला है. वहीं तीसरा दल जन सुराज भी पहली बार चुनावी मैदान में है.
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना ज़रूरी है.
दोनों चरणों के मतदान के बाद अलग-अलग एग्ज़िट पोल आने शुरू हो गए हैं और लगभग सभी एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया गया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
कई बार एग्ज़िट पोल और आख़िर में परिणामों में अंतर देखा गया है. इसलिए ये साफ़ करना ज़रूरी है कि ये अंतिम परिणाम नहीं हैं. दो चरणों में हुए मतदान के बाद बिहार में मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी और तभी आख़िरी नतीजे सामने आएंगे.
एग्ज़िट पोल किसकी बना रहे हैं सरकार?मैटराइज़-आईएएनएस के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 147-167 सीटें, महागठबंधन को 70-90 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें दी गई हैं.
इसमें बीजेपी को 65-73 सीटें, जेडीयू को 67-75 सीटें, एलजेपी (आर) को 7-0 से सीटें, हम को 4-5 सीटें और आरएलएम को 1-2 सीटें दी गई हैं.
वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 53-58 सीटें, कांग्रेस को 10-12 सीटें, वीआईपी को 1-4 सीटें और लेफ़्ट पार्टियों को 9-14 सीटें दी गई हैं.
इस एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, एनडीए को 48 फ़ीसदी और महागठबंधन को 37 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में एनडीए की 145-160 सीटों, महागठबंधन की 73-91 सीटों, जनसुराज की 0-3 सीटों और अन्य दलों की 5-7 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पीपल्स पल्स के एग्ज़िट पोल में एनडीए के 133-159 सीटें, महागठबंधन के 75-101, जन सुराज के 0-5 और अन्य दलों के 2-8 सीटें जीतने का अनुमान है.
पीपल्स इनसाइट के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 133-148 सीटों और महागठबंधन के 87-102 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पोल डायरी के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 184-209 सीटों, महागठबंधन के 32-49 सीटों और अन्य दलों के 1-5 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पोलस्ट्रैट के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 133-148 सीटें और महागठबंधन 87-102 सीटें दी गई हैं.
पी-मार्क के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को 142-162 सीटें और महागठबंधन को 80-98 सीटें दी गई हैं.
डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 137-152, महागठबंधन के 83-98 और जनसुराज के 2-4 सीटें जीतने का अनुमान है.
जेवीसी एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के लिए 135-150 सीटों, महागठबंधन के लिए 88-103 सीटों और अन्य दलों के 3-7 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
स्पष्ट कर दें ये महज़ एग्ज़िट पोल हैं कोई अंतिम परिणाम नहीं. बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हुआ है और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. उसके बाद ही असली नतीजे सामने आएंगे.
ANI सभी एग्ज़िट पोल्स में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है एनडीए गठबंधन में पांच दल शामिल हैं. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की गई थी. महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई (एम-एल), सीपीआई और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) हैं.
आरजेडी 143 सीटों पर, कांग्रेस 61 सीटों पर, सीपीआईएमएल 20 सीटों पर, वीआईपी 13 सीटों पर, सीपीआई (एम) 4 और सीपीआई 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बिहार चुनाव में मतदान समाप्त होने के साथ ही अलग-अलग एग्ज़िट पोल आने शुरू हो गए हैं जिसमें अधिकतर एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के जीत के दावे किए गए हैं.
- एग्ज़िट पोल कैसे किया जाता है? जानिए पिछले चुनावों में कितने सटीक रहे अनुमान
- बिहार चुनाव: लेफ्ट पार्टियों के लिए 2020 के प्रदर्शन को दोहरा पाना कितनी बड़ी चुनौती?
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना ज़रूरी है.
बिहार में फ़िलहाल जेडीयू और बीजेपी के घटक दलों वाली एनडीए सरकार है और आरजेडी के तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
बिहार विधानसभा में अभी बीजेपी के 80 विधायक हैं, आरजेडी के 77, जेडीयू के 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के 11, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के 2, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के 2, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं.
- बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी इस बार सीमांचल में अपना करिश्मा दिखा पाएँगे?
- बिहार विधानसभा चुनाव: छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान ख़त्म, 64.66 प्रतिशत हुई वोटिंग
1952 से बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से 2020 तक बिहार में 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
साल 2005 की फ़रवरी में हुए चुनाव में सरकार नहीं बन पाने के कारण अक्तूबर में फिर से चुनाव आयोजित करने पड़े थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- रिपोर्ट का दावा- बिहार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने फ़ेसबुक से जारी रखी कमाई
- दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच चुनावी लड़ाई, वारिसलीगंज सीट का यह है हाल
- बिहार चुनाव: पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान की वजह कहीं एसआईआर तो नहीं?
You may also like

एमजीयूजी के रासेयो स्वयंसेवकों ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

एनआईए ने तेलंगाना में 21 माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

बिहार में बन रही एनडीए की सरकार, एग्जिट पोल होंगे सही: मनोज कुमार सिंह

नन्हे क्रिकेटर सुफियान का वीडियो: पिता की मेहनत से मिली हिम्मत

कांग्रेस ने उत्तराखंड में 27 नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए





