Reuters दिल्ली में हुए धमाके में मारे गए एक शख़्स के परिजन दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच के लिए मंगलवार सुबह से ही जांचकर्ताओं और अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच जारी है.
सोमवार शाम को पुरानी दिल्ली स्थित लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक धमाका हुआ जिसमें आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है.
इसके फ़ौरन बाद पुलिस और जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल का दौरा किया. फ़ोरेंसिक अधिकारियों ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा है.
लेकिन अब तक चार ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं.
पहला सवाल- विस्फोट कैसे हुआ?दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने धमाके के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, "इस धमाके से आस-पास की गाड़ियों को भी क्षति हुई. जैसे ही इसकी सूचना मिली दिल्ली पुलिस, एफ़एसएल, एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर आ चुकी हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं. इस धमाके की जांच की जा रही है और जल्दी ही इसका आकलन करके इसके बारे में बताया जाएगा."
लेकिन कार में धमाके की वजह के बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
ये विस्फ़ोट कैसे हुआ? क्या कार में पहले से कोई विस्फ़ोटक सामग्री रखी हुई थी या बम रखा हुआ था? क्या कार के फ़्यूल टैंक या सीएनजी टैंक में धमाका हुआ जिससे बाक़ी गाड़ियां भी चपेट में आ गईं? क्या कार में सवार लोगों को पहले से कोई जानकारी थी? इसके बारे में अब तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है.
दूसरा सवाल- क्या आतंकवादी हमला था?हमले को लेकर पुलिस प्रशासन ने साफ़ तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. हालाँकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि घटना की जाँच कई एजेंसियां कर रही हैं.
फ़ोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने पत्रकारों से कहा, "घटनास्थल से इकट्ठा सैंपल लैब भेजे जा रहे हैं. उसके बाद ही हमें और जानकारी मिलेगी. सैंपल परीक्षण के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे."
धमाके को लेकर मीडिया में कई तरह की बातें की जा रही थी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से ये भी दावा किया गया था कि धमाका सीएनजी के कारण हुआ है, हालाँकि पुलिस ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा था.
हालांकि मंगलवार सुबह दिल्ली नॉर्थ के डीसीपी राजा बंथिया ने मीडिया से कहा, "दिल्ली धमाके में यूएपीए, एक्सप्लोसिव एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ, एफ़एसएल की टीम और दूसरी विशेषज्ञ टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं."
तीसरा सवाल- कार का मालिक कौन?घटना के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, "सोमवार शाम क़रीब सात बजे दिल्ली में लाल क़िले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर आई-20 ह्युंडई गाड़ी में एक ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के कारण आसपास की कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ लोगों के घायल होने का समाचार है. प्राथमिक सूचना जो मिली है, उसमें कुछ लोग हताहत भी हुए हैं."
इस कार के बारे में भारतीय मीडिया तरह तरह की ख़बरें चला रहा है लेकिन अब तक कोई साफ़ जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है. कार का मालिक कौन था? कार कहां से आ रही थी? कहां जा रही थी? कार में कितने लोग सवार थे और धमाके में कार में सवार कितने लोग मारे गए, इस बारे में साफ़ साफ़ कुछ भी नहीं पता है.
जांच अधिकारी कार के मूवमेंट्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. कई मीडिया संस्थान ऐसी ख़बरें चला रहे हैं कि जहां धमाका हुआ कार उसी इलाके के आसपास कुछ घंटों से थी. कहा जा रहा है कि ये कार एक पार्किंग में खड़ी थी और धमाके से थोड़ी देर पहले ही धीरे धीरे बढ़ने लगी और जहां पर इस कार में ब्लास्ट हुआ वो जगह लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के बिलकुल पास थी.
लेकिन पुलिस या बीबीसी इस बात की पुष्टि बिलकुल नहीं करता.
चौथा सवाल- टारगेट कौन?
BBC सवाल ये भी है कि धमाका घटनास्थल पर दुर्घटनावश हुआ या जानबूझकर इसे वहीं अंजाम दिया गया.
अगर ये जानबूझकर किया गया धमाका था तो टारगेट कौन था? क्या आम लोग ही इसके निशाने पर थे? घटना के तार क्या स्थानीय स्तर पर ही जुड़े थे या राज्य या देश से बाहर भी इनका कोई लिंक है.
इन सभी बातों की जानकारी अभी मिलना बाक़ी है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया
- दिल्ली धमाका: एलएनजेपी अस्पताल में रात में कैसा था माहौल?
You may also like

एसएस राजामौली के SSMB29 इवेंट में जुट रही 50 हजार फैन्स की भारी भीड़, होनेवाला है वो जो अब तक किसी ने नहीं देखा

गाय-भैंस केˈ दूध से ज्यादा कैल्शियम देगा सिर्फ 1 चीज, हड्डियां बनेंगी मजबूत﹒

रजत जयंती उत्सव का आगाज, 'रन फॉर झारखंड' में दौड़े लाखों लोग, सीएम हेमंत बोले- तरक्की के लिए एकजुट हों

धर्मेंद्र को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स पर हेमा मालिनी ने जताई नाराज़गी, कहा- यह बेहद अपमानजनक है

कटिहार में नशे में धुत युवकों ने दाग दिया 11 राउंड फायर, महिला घायल, गांव में मची अफरा तफरी




