महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में संन्यास को लेकर फैंस के बीच हमेशा चर्चा तेज रहती है। फैंस के मन में सवाल रहता है कि क्या #39;कैप्टन कूल#39; अब IPL से भी अलविदा कहने वाले हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने खुद इस पर बड़ा अपडेट दिया है और साफ कर दिया कि धोनी का अभी रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है।
महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को रिटायर हो चुके हों, लेकिन IPL में उनका जलवा अब भी बरकरार है। धोनी IPL इतिहास के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और 2026 सीजन में भी उन्हें मैदान पर देखा जाएगा।
दरअसल, हाल ही में lsquo;Provoke Lifestyle यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई एक वीडियो में CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन से कुछ बच्चों ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने दो टूक कहा, नहीं, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं।rdquo; जब दोबारा पूछा गया कि क्या वो IPL 2026 में खेलेंगे? काशी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, हां, वो इस IPL के लिए भी रिटायर नहीं हो रहे।rdquo;
काशी विश्वनाथन से जब मज़ाकिया लहज़े में पूछा गया कि धोनी कब रिटायर होंगे?rdquo;, तो उन्होंने कहा, मैं उनसे पूछकर बताता हूं।rdquo; इसके साथी उन्होंने यह भी बताया कि टीम अगले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है, हम पूरी कोशिश करेंगे कि IPL ट्रॉफी फिर से जीत सकें।rdquo;
View this post on InstagramA post shared by Provoke Lifestyle (@provoke_lifestyle)
View this post on InstagramA post shared by Provoke Lifestyle (@provoke_lifestyle)
हालांकि IPL 2025 सीजन CSK के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई थी और अपने 18 साल के इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। अब 2026 सीजन से पहले टीम में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरलतलब है कि रविचंद्रन अश्विन पहले ही IPL से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं, वहीं खबरें हैं कि टीम डेवोन कॉनवे, दीपक हूड्डी और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज़ कर सकती है। जब काशी से पूछा गया कि टीम में कौन से नए खिलाड़ी आएंगे?rdquo;, तो उन्होंने कहा, वो तो तभी पता चलेगा जब ऑक्शन रजिस्टर सामने आएगा, दिसंबर के पहले हफ्ते में सब साफ हो जाएगा।rdquo;
You may also like

जबलपुरः नवजात की जान बचाने के लिए छुट्टी के दिन खुला स्वास्थ्य कार्यालय, बच्ची को कल मुम्बई किया जाएगा एयरलिफ्ट

दमोह पुलिस ने चोरों का गिरोह पकड़ा, छह लाख का माल बरामद, एक नाबालिग भी शामिल

बिहार में विपक्ष फिर से जंगलराज कायम करने की कोशिश कर रहा: एकनाथ शिंदे

भाग्यश्री ने शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बिहार चुनाव: गयाजी में हम प्रत्याशी ज्योति मांझी के काफिले पर हमला




