चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन का ट्रेड एक बार फिर तेज़ हो गया है और अब इसमें एक और नया ट्विस्ट आ गया है। पहले रिपोर्ट्स में संजू सैमनस के बदले रविंद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस की चर्चा थी, लेकिन अब राजस्थान ने इस डील के लिए बात नहीं बनने पर डेवाल्ड ब्रेविस को छोड़ इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर की मांग की है। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड मार्केट में सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह हाई-प्रोफाइल डील पहले भी लगभग आगे बढ़ते-बढ़ते रुक गई थी, लेकिन अब एक नए ट्विस्ट ने इसे फिर से दिलचस्प बना दिया है। पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि CSK और RR संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा का सीधा 18-18 करोड़ वैल्यू वाला स्वैप करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान ने पैकेज डील में डेवाल्ड ब्रेविस का नाम भी रखा था, जिसके लिए CSK ने साफ मना कर दिया। लेकिन अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की ताजा रिपोर्ट ने बड़ा मोड़ ला दिया है। इस रिपोर्ट का कहना है कि अब राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन के बदले जडेजा के साथ इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन की ट्रेड पैकेज में मांग कर रही है। यानी ट्रेड सीधा 1-फॉर-1 नहीं, बल्कि जडेजा + सैम करन = संजू सैमसन जैसी हाई-स्टेक डील बन सकती है। जी हाँ, रिपोर्ट के अनुसार दोनों फ्रेंचाइजी तीनों खिलाड़ियों संजू, जडेजा और सैम करन से बातचीत कर चुकी हैं, जो किसी भी बड़े IPL ट्रेड का अनिवार्य हिस्सा है। अब फ्रेंचाइजी को IPL गवर्निंग काउंसिल को ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ भेजना होगा। इसके बाद खिलाड़ियों की लिखित सहमति मिलते ही डील आगे बढ़ सकती है। हालांकि, ट्रेड पर फिल्हाल किसी भी टीम ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है तो, कागज़ी प्रक्रिया पूरी होते ही IPL इतिहास के सबसे बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है। Also Read: LIVE Cricket Score संजू सैमसन राजस्थान के साथ 11 सीजन से जुड़े हुए हैं, दो बार फ्रेंचाइजी को फाइनल और प्लेऑफ तक ले जा चुके हैं। दूसरी तरफ जडेजा 2012 से CSK का बड़ा चेहरा रहे हैं और टीम को कई बार मैच जिताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
You may also like

राजस्थान में पंचायत चुनाव खर्च सीमा में 10% बढ़ोतरी की तैयारी, प्रत्याशियों को मिलेगी राहत

हीरोइनों संग वक्त बिताता है... गोविंदा की पत्नी का फिर से पलटवार, सुनीता आहूजा बोलीं- सुंदर बीवी है, फिर क्यों!

झील किनारेˈ बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ﹒

शुभमन गिल-गौतम गंभीर को भारतीय दिग्गज की एडवाइस, पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी की चढ़ानी होगी 'बली'

भाई-दूज: मुगलों के रिश्तों की कहानी और पारिवारिक बंधन





