अगर आप भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) या एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) के शेयर के जरिए अंतरिम डिविडेंड कमाना चाहते हैं, तो आज ही मौका है। दोनों कंपनियों ने 7 नवंबर को अपनी एक्स-डिविडेंड डेट तय की है। यानी अगर आपने आज शेयर खरीदे, तो ही आप डिविडेंड पाने के हकदार बनेंगे। BPCL ने इस बार 7.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। भारत की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में शामिल BPCL पूरे देश में पेट्रोलियम प्रोडक्ट के रिफाइनिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।
वहीं, अब बात एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की करते हैं । यह भारत की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी है। NTPC ने इस बार 2.75 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगर निवेशक इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें आज इस कंपनी के स्टॉक को खरीदना चाहिए।
कब शेयरहोल्डर्स डिविडेंड के हकदार होते हैं?
जिन निवेशकों के डिमेट अकाउंट में एक्स-डिविडेंड डेट से पहले किसी कंपनी के शेयर होते हैं, वहीं उस कंपनी का डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं। मतलब, अगर आपने शेयर सही समय पर खरीदे हैं, तो कंपनी आपको अपने मुनाफे का एक हिस्सा देती है। एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब होता है, वह दिन जब कंपनी का शेयर आने वाले डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड होना शुरू करता है। यानी अगर आप इस तारीख को या इसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको उस बार का डिविडेंड नहीं मिलता है।
इस साल अब तक 24.59% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है BPCL का शेयर
आज अभी (दोपहर 12 बजे) BPCL का शेयर 1.33% की गिरावट के साथ 368 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 2.68%, एक महीने में 7.10% और 6 महीने में 18.16% की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 24.62% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है।
इस साल अब तक 2.49% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है NTPC का शेयर
आज अभी (दोपहर 12 बजे) NTPC का शेयर 1.59% की गिरावट के साथ 325.35 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 4.45%, एक महीने में 4.05% और 6 महीने में 4.81% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 2.49% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें। किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
वहीं, अब बात एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की करते हैं । यह भारत की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी है। NTPC ने इस बार 2.75 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगर निवेशक इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें आज इस कंपनी के स्टॉक को खरीदना चाहिए।
कब शेयरहोल्डर्स डिविडेंड के हकदार होते हैं?
जिन निवेशकों के डिमेट अकाउंट में एक्स-डिविडेंड डेट से पहले किसी कंपनी के शेयर होते हैं, वहीं उस कंपनी का डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं। मतलब, अगर आपने शेयर सही समय पर खरीदे हैं, तो कंपनी आपको अपने मुनाफे का एक हिस्सा देती है। एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब होता है, वह दिन जब कंपनी का शेयर आने वाले डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड होना शुरू करता है। यानी अगर आप इस तारीख को या इसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको उस बार का डिविडेंड नहीं मिलता है।
इस साल अब तक 24.59% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है BPCL का शेयर
आज अभी (दोपहर 12 बजे) BPCL का शेयर 1.33% की गिरावट के साथ 368 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 2.68%, एक महीने में 7.10% और 6 महीने में 18.16% की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 24.62% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है।
इस साल अब तक 2.49% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है NTPC का शेयर
आज अभी (दोपहर 12 बजे) NTPC का शेयर 1.59% की गिरावट के साथ 325.35 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 4.45%, एक महीने में 4.05% और 6 महीने में 4.81% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 2.49% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें। किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like

कौन हैं लेफ्ट की उम्मीदवार दानिश अली? JNU छात्र संघ चुनाव में जीता संयुक्त सचिव का पद

गाजीपुर में सरकारी आवास मिलने का झांसा देकर थमाया 3.5 लाख का फर्जी चेक, किसान दंपति से आभूषण ले गए ठग

इलाज के नाम पर 9 महीने के बच्चे को गर्म सलाखों से दागा

क्विंटन डिकॉक ने हर्शल गिब्स को पछाड़ा, डिविलियर्स और अमला निशाने पर

ऊंट परˈ कितने लोग थे, पैर देख बता देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के﹒




