अगली ख़बर
Newszop

SBI Card होल्डर्स के लिए बड़ी खबर! फीस, चार्ज, मिनिमम ड्यू समेत बैंक ने बदले कई रूल्स, जानिए सबकुछ

Send Push
SBI Card ने अपने फी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। कार्ड का नया फी स्ट्रक्चर एक नवंबर 2025 से लागू किया जाएगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, नए चार्ज मुख्य रूप से एजुकेशन पेमेंट और वॉलेट लोड जैसे ट्रांजैक्शंस पर लागू होंगे। नए चार्ज एजुकेशन पेमेंट और वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे। इसका असर उन यूजर्स पर पड़ेगा जो स्कूल-काॅलेज फीस थर्ड पार्टी ऐप्स से भरते हैं। अब इन ट्रांजैक्शंस पर बैंक या पेमेंट ऐप अतिरिक्त सर्विस चार्ज वसूल सकते हैं, जिससे ऑनलाइन पेमेंट थोड़ा महंगा हो जाएगा।



थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशन फीस पर 1% चार्जयदि कोई ग्राहक स्कूल, कॉलेज या किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान को थर्ड पार्टी ऐप या पेमेंट एग्रीगेटर से फीस देगा, तो उसे ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1% शुल्क देना होगा। हालांकि, यदि भुगतान सीधे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट या कैंपस के POS मशीन से किया जाता है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। SBI Card के अनुसार, ‘’एक नवंबर 2025 से थर्ड पार्टी ऐप से की गई शिक्षा संबंधी भुगतान पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लागू होगा, जबकि सीधे संस्थान को किए गए भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।”



वॉलेट लोड करने पर भी लगेगा चार्जअब ₹1,000 से अधिक के वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर भी 1% शुल्क देना होगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई यूजर अपने डिजिटल वॉलेट में ₹2,000 लोड करता है, तो उसे ₹20 अतिरिक्त देने होंगे। SBI Card ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “1 नवंबर 2025 से ₹1,000 से अधिक वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर 1% शुल्क लागू होगा।”



कैश, चेक और पेमेंट डिशऑनर चार्ज
  • कैश पेमेंट फीस: 250 रुपये
  • चेक पेमेंट फीस: 200 रुपये
  • पेमेंट डिशऑनर फीस: पेमेंट अस्वीकार होने पर रकम का 2%, न्यूनतम 500 रुपये
कैश एडवांस और कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज
  • कैश एडवांस फीस: डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ATM से निकासी पर 2.5% शुल्क (न्यूनतम ₹500)
  • कार्ड रिप्लेसमेंट फीस: ₹100 से ₹250 तक, जबकि Aurum कार्ड के लिए ₹1,500
  • विदेश में कार्ड रिप्लेसमेंट: असल खर्च के अनुसार शुल्क, न्यूनतम $175 (विजा) और $148 (मास्टरकार्ड)

मिनिमम अमाउंट ड्यू न भरने पर जानिए कितना लगेगा लेट पेमेंट चार्ज
  • ₹0–₹500: कोई शुल्क नहीं
  • ₹500–₹1,000: ₹400
  • ₹1,000–₹10,000: ₹750
  • ₹10,000–₹25,000: ₹950
  • ₹25,000–₹50,000: ₹1,100
  • ₹50,000 से अधिक: ₹1,300
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें