वैशाली। बिहार में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एराजीकनचनपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां पत्नी के फेसबुक चलाने से नाराज पति ने पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही घटना की जानकारी मायके वालों को लगी तो वे भागे भागे पहुंचे और घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
फेसबुक देखने के विवाद को लेकर मर्डर
लिस ने आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान एराजीकनचनपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ राजा की 27 साल की पत्नी दिव्या कुमारी बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात से ही मोबाइल पर फेसबुक देखने के विवाद को लेकर दिव्या के पति अभिषेक द्वारा उसकी बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
पति का पहले से आपराधिक इतिहास
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना आज सुबह में मृतक के पिता मनोज सिंह को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के पिता वहां पहुंचे और घटना की जानकारी बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है.अभिषेक कुमार उर्फ राजा का अपराधी के इतिहास है.
ससुर भी गिरफ्तार
इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह में बिदुपुर थाना क्षेत्र के एराजीकनचनपुर गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. बिदुपुर थाना अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में पता चला है कि विवाहिता के मोबाइल देखने को लेकर कल रात से उसके साथ मारपीट की जा रही थी और गला दबाकर हत्या कर दी गई है. अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास है. गंगा ब्रिज थाने में उसपर एक हत्या का मामला दर्ज है. साथ ही उसपरप एक बलात्कार का मामला भी दर्ज है.
You may also like
 - सतीश शाह को याद कर बस ये 2 शब्द बोलीं पत्नी और चली गई याददाश्त, अनुपम खेर ने शेयर किया दिल कचोटने वाला वीडियो
 - सोने में फिर लौटी तेजी, कीमत 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार
 - NHAI ने FASTAG की KYV प्रक्रिया में किए बदलाव, आपके पास भी है गाड़ी तो जान लीजिए ये बात
 - मध्य प्रदेश: सांसद ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
 - प्रथम शीत्सांग अंतर्राष्ट्रीय संचार सम्मेलन न्यिंगची में आयोजित




