भारत बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब महज 8 दिन बाकी है हालांकि अभी भारत ऑस्ट्रेलिया में 2 टी20 मैच खेलना बाकी है. इस बीच BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बार फिर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का ऐलान हुआ वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में से थोड़ा बदलाव किया है. बता दें, साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ईडन गार्डन के मैदान में खेला जाना है. वही दूसरा टेस्ट गुहावटी के मैदान में 22 नवम्बर से 26 नवम्बर को खेला जायेगा. आइये जानते है इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में किन किन खिलाड़ी को मौका मिला है.
शमी फिर बाहर, जडेजा नहीं ऋषभ पंत उपकप्तानभारत बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. उनकी वापसी होते ही जडेजा की जगह पंत को उपकप्तान बनाया गया है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह वेस्टइंडीज सीरीज में हिस्सा नहीं हो सके थे. हालाँकि इस टीम केऐलान के बाद मोहम्मद शमी को झटका लगा है. क्योकि उन्होंने रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक बार फिर उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.
प्रसिद्ध कृष्णा बाहर, आकाशदीप की एंट्रीइंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में भी प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था लेकिन उनकी गेंदबाजी में बिलकुल कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा. ऐसे में आकशदीप के फिट होते ही उन्हें South Africa के खिलाफ मौका दिया गया है वही जसप्रीत बुमराह के बार फिर टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. गेंदबाजी मोहम्मद सिराज को मौका मिला है. स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव पर होगी.
ऑलराउंडर में भारतीय टीम अक्षर पटेल, रविद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर स्पिन ऑलराउंडर है वही नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिला है.
South Africa के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीमशुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
You may also like

अपने हुनर के दम पर बुंदेलखंड की क्रांति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की अपनी छवि : मंत्री राजपूत

आगरमालवा : कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने किया दीपदान, गुरूद्वारे में अरदास, कीर्तन और पाठ के आयोजन

हाथ की रेखाओं में छिपे भाग्य के संकेत: जानें शुभ चिन्हों के बारे में

अनुपम खेर ने 20 साल पूरे होने पर 'एक्टर प्रीपेयर्स' के लिए नई पहल की घोषणा की!

भाग्यश्री ने शारदा सिन्हा को भावुक श्रद्धांजलि दी, जानें क्या कहा!





