अगली ख़बर
Newszop

चुनाव परिणाम आने के बाद सबकी हेकड़ी बंद हो जाएगी : तेजप्रताप यादव

Send Push

Patna, 5 नवंबर . जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद सबकी हेकड़ी बंद हो जाएगी.

उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में हम चुनाव लड़ रहे हैं, वहां की सम्मानित और आदरणीय जनता से मेरी अपील है कि विकास के लिए काम करने वालों को वोट दें. हम खासकर महुआवासियों को बताना चाहते हैं कि जो लोग आपके सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं, वे आपके समर्थन के हकदार हैं. जिन 44 विधानसभा क्षेत्रों में हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वहां हर कोई अपने-अपने तरीके से अपील कर रहा है कि वो जो वादा करेंगे, उसे पूरा करने का काम करेंगे.

तेजप्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने एक जयचंद का खुलासा तो कर दिया, चुनाव परिणाम आने के बाद सबकी हेकड़ी बंद हो जाएगी.

महुआ विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि 2015 में मैंने महुआ से चुनाव लड़ा और जीता. महुआ की जनता के प्रेम की बदौलत ही आज हम यहां हैं. इसीलिए जनता से प्रेम तो रहेगा ही.

तेजप्रताप यादव ने एक पोस्ट में लिखा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी Political कर्मभूमि महुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनसभा को संबोधित किया. महुआ हमारे लिए परिवार और पार्टी से बढ़कर है और हमेशा रहेगा. साथ ही रोड शो के माध्यम से महुआ की जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त किया. महुआ की पूजनीय जनता-जनार्दन में महुआ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बन जाने से बेहद ही खुशी का माहौल है.

उन्होंने आगे कहा कि महुआ के लोगों की खुशी और प्रगति में ही हमारी खुशी है. मुझे पूरा विश्वास है कि महुआ की मालिक जनता जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है. हम महुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन से यह वादा करते हैं कि यहां की सभी बुनियादी सुविधाओं सहित अब आगे एक इंजीनियरिंग कॉलेज, एक स्टेडियम और महुआ को जिला बनाने का काम अवश्य करेंगे.

डीकेएम/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें