New Delhi, 20 अक्टूबर . दीपावली का खास त्योहार India समेत विश्वभर में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने लोगों को शुभकामनाएं दीं.
Prime Minister मार्क कार्नी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज रात, कनाडा भर के परिवार और समुदाय दीए जलाकर अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाएंगे. दीपावली मनाने वाले सभी लोगों को प्रकाश के आनंदमय उत्सव की शुभकामनाएं.”
विदेश मंत्री अनीता आनंद ने लिखा, “मेरे जीवन में, साल के सबसे खास पलों में से एक दिवाली मेरे परिवार के साथ मनाई गई है, और यह अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई का उत्सव है. मेरे परिवार की ओर से आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
गौरतलब है कि अनीता आनंद, जो कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री हैं, हाल ही में India दौरे पर पहुंची थीं. पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान विभिन्न उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लिया.
वे New Delhi में Prime Minister Narendra Modi से मिलीं. Prime Minister ने विदेश मंत्री आनंद का स्वागत किया और बताया कि उनकी यात्रा भारत-कनाडा द्विपक्षीय साझेदारी को नई गति प्रदान करने के लिए मौजूदा प्रयासों में योगदान देगी.
Prime Minister ने इस साल जून में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा की अपनी यात्रा को याद किया, जिसके दौरान उन्होंने Prime Minister मार्क कार्नी के साथ अत्यंत उपयोगी बैठक की थी. Prime Minister ने व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, कृषि और जन-जन के संबंधों में दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग के महत्व के बारे में बताया था.
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने New Delhi में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी.
अनीता आनंद का यह India दौरा इस साल जून में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister Narendra Modi और कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी की द्विपक्षीय बैठक के बाद था.
–
डीसीएच/
You may also like
फैमिली कारों की होगी बहार, मारुति, हुंडई और निसान ला रहीं 4 नई MPV
LJP-R Candidates List 2025- लोजपा-आर का जातीय समीकरण साधने पर जोर, चुनाव के पहले एक झटका, जानें 29 सीटों का डिटेल
Witness Against Lalu Family In IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला में सीबीआई पेश करेगी इतने गवाह, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत ये हैं आरोपी
Bihar RJD Candidates List 2025: राजद का M-Y समीकरण पर किया 'फुल' दांव; देंखे 143 उम्मीदवारों की पूरी सूची
विद्यासागर सेतु पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों की जान बाल-बाल बची