रांची, 5 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से सेना को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. Jharkhand कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को राहुल गांधी की भावना समझनी चाहिए न कि इस पर राजनीति करनी चाहिए.
Jharkhand कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “उनकी भावना को समझने की जरूरत है. कई बार लोग सिर्फ और सिर्फ राजनीति करते हैं. उनका कहना है कि जो दलित-पिछड़े लोग हैं, वो आगे नहीं आ पाए हैं, उनको आगे लाने की जरूरत है. इसमें उन्होंने क्या गलत कह दिया है?”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चीज को घुमा-फिरा के पेश करती है. भाजपा को बर्दाश्त नहीं है कि कोई दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करे. पहले वो अल्पसंख्यकों को टारगेट पर रखते थे, अब उन्होंने दलितों-पिछड़ों को भी टारगेट पर रखा हुआ है.”
बिहार के औरंगाबाद जिले के कटुंबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि देश की सेना और बड़े संस्थान सिर्फ 10 प्रतिशत आबादी के कंट्रोल में हैं, जबकि बाकी 90 प्रतिशत लोग—दलित, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय—कहीं भी प्रतिनिधित्व नहीं पाते.
राजेश ठाकुर ने भाजपा नेता अमित मालवीय के social media पोस्ट पर कहा, “यह Prime Minister द्वारा दी गई शिक्षा की देन है. Prime Minister ने पिछले दिनों कट्टा और कनपटी की बात कही थी. बच्चों में क्या संदेश गया, उसे समझने की जरूरत है. अमित मालवीय बिहार को बदनाम करना चाहते हैं. बिहार की बदनामी को बिहारी बर्दाश्त नहीं कर सकता.”
असम Chief Minister हेमंत बिस्वा सरमा के ओसामा वाले बयान पर Jharkhand कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हेमंत बिस्वा सरमा जहां-जहां जाएंगे, वहां-वहां हमारी जीत होगी. Jharkhand में हमने देखा है कि उन्होंने कितना लाभ पहुंचाया है, यह किसी से छिपा नहीं है. घुसपैठिया कहते रह गए और क्या हासिल हुआ? 25 से 21 पर आ गए. अब बिहार जा रहे हैं. वहां भगवान राम और सीता को राजनीति में घसीट रहे हैं. का भगवान राम और सीता से क्या लेना है? भगवान राम और मां सीता को लोग आस्था का केंद्र मानते हैं.”
–
एसएके/वीसी
You may also like

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य

सारण के रण में 10 सीटों पर 29 लाख से अधिक मतदाता 108 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

आज सेˈ ही लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों﹒

मुकेश सहनी की भावुक अपील: बिहार में बदलाव की आवश्यकता




