Patna, 7 नवंबर . बिहार में पहले फेज के मतदान के बाद जहां एनडीए और महागठबंधन के नेता प्रदेश में अगली Government बनाने का दावा कर रहे हैं, वहीं जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का मानना है कि अगर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट नहीं किया होगा तो यह उनका नुकसान है, जनसुराज का नुकसान नहीं है.
उदय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमें विश्वास है कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है. वोटिंग प्रतिशत इसी ओर इशारा कर रहा है. अगर बदलाव नहीं होता है तो यह जनता के लिए ही नुकसानदायक है. बिहार में जन सुराज को कोई नुकसान नहीं है, जन सुराज Government बनाने नहीं आया है. जन सुराज बिहार में बदलाव लाने आया है. बिहार में बदलाव होता है तो बिहार की जनता को फायदा होगा, क्योंकि एनडीए और महागठबंधन सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए स्वार्थ की पूर्ति कर रहे हैं. भाजपा या महागठबंधन के विपरीत, जन सुराज पूरी तरह से बिहार के कल्याण के लिए है.
उन्होंने वोटिंग प्रतिशत को लेकर दावा किया है कि हमें पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को बिहार में जन सुराज की Government स्थापित हो जाएगी.
उदय सिंह ने उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में किसी पर हमला करना कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है और उपChief Minister को खुद जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अपने राज्य में कानून-व्यवस्था के क्या उपाय किए हैं, जबकि उनके काफिले पर हमला हुआ. अगर लोगों में गुस्सा है, तो उसे व्यक्त करने के कई उचित तरीके हैं. मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए.
बताते चलें कि पहले चरण की वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. मतदाताओं को विश्वास है कि जिस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ, दूसरे चरण में भी होगा. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

इंटरनेट मीडिया में राज्य सरकार को कोसने वाले शिक्षक के निलंबन निरस्त करने की मांग

कब तक ठीक होगी दिल्ली एयरपोर्ट की गड़बड़ी? आ गया सरकार का अपडेट, 800 उड़ानों में देरी

साक्षात् दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती स्वरूपा हैं भारत माता: बाबूलाल

देर से ही लेकिन उनके सुझाव पर अमल किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने: बाबूलाल

भोपाल में आतंकी साजिश : एनआईए ने 18वें आरोपी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र




