चंडीगढ़, 3 नवंबर . Haryana में 15 नवंबर से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में 10वां विश्व अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलने वाला है. यह जानकारी Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Monday को प्रेसवार्ता करके दी.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा, “पहली बार यह महोत्सव 21 दिनों तक चलेगा, जिसमें संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्म का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा. 2014 में Prime Minister ने कुरुक्षेत्र के आगमन के दौरान कहा था कि गीता स्थली के तौर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.”
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का फैसला लिया था. 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अब तक नौ वर्षों में इसकी सफलता और लोकप्रियता देखने को लगातार मिल रही है.
Chief Minister ने कहा, “कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि में फैला है जिसमें अनेक तीर्थ स्थल हैं, जिनमें से कुरुक्षेत्र विकास स्थल की ओर से 182 तीर्थस्थलों की पहचान कर ली गई है. सबसे अच्छा है कि कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि में अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता का उपदेश बताया था.”
उन्होंने कहा कि 2019 में यह महोत्सव लंदन और मॉरीशस में मनाया गया था. इसके बाद यह ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान, श्रीलंका, इंडोनेशिया सहित कई देशों में आयोजित किया गया था. हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन पूरे विश्व में हो रहा है. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र में हर साल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे इसकी लोकप्रियता भी देखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने जो ज्ञान दिया था उसके 5163 साल पूरे हो गए हैं. यह महोत्सव देश-विदेशों में मनाया जाने लगा है. इस बार Madhya Pradesh पार्टनर स्टेट के तौर पर गीता महोत्सव में रहेगा और 24 नवंबर को ब्रह्महस्रोवर पर यज्ञ के बाद शुरुआत होगी. Chief Minister ने कहा कि श्री कृष्ण ने जो अमर वाणी दी है, उससे हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है. इस गीता महोत्सव में 16 देशों के 25 विद्वानों की उपस्थिति रहेगी. 29 नवंबर को संत सम्मेलन का आयोजन भी होगा और 1 दिसम्बर को 18 हजार छात्र गीता पाठ करेंगे.
–
एसएके/एएस
You may also like

India Russia Oil Imports: रूसी तेल पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' से पहले भारत में यह होड़ कैसी? गहराया सस्पेंस

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, हाफ न्यूड लुक देख पागल हुए फैंस

पहली तीन तिमाहियों में 79 खरब युआन तक पहुंचा चीन का समुद्री सकल घरेलू उत्पाद

Human Body Parts Parcel : ऑनलाइन मंगाई दवा, लेकिन बॉक्स में मिले दो कटे हाथ और उंगलियां

PAK vs SA 1st ODI: फैसलाबाद में चमके क्विंटन डी कॉक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 264 रनों का लक्ष्य




