चेन्नई, 28 अक्टूबर . बंगाल की खाड़ी में तेजी से मजबूत हो रहा चक्रवात ‘मोंथा’ पूर्वी तट को अपनी चपेट में लेने को तैयार है. इस खतरे के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे ने ट्रेन सेवाओं के स्वरूप में बड़े परिवर्तन किए हैं, जिससे हजारों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह चक्रवात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है और Tuesday रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा के पास तट से टकरा सकता है. हवाओं की गति 90-100 किमी प्रति घंटा पहुंच चुकी है, जो 110 किमी तक के झोंकों के साथ तबाही मचा सकती है.
दक्षिण रेलवे के अनुसार, चक्रवात के कारण ट्रेनों का पुनर्निर्धारण किया गया है. ट्रेन संख्या 22825 शालीमार-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो मूल रूप से Tuesday को शालीमार से दोपहर 12.10 बजे रवाना होने वाली थी, अब Wednesday को रात 00.10 बजे (12 घंटे की देरी से) प्रस्थान करेगी.
इसी तरह, ट्रेन संख्या 12841 हावड़ा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस का शेड्यूल बदल दिया गया है. यह ट्रेन Tuesday को हावड़ा से दोपहर 15.10 बजे चलने वाली थी, लेकिन अब Wednesday को शालीमार से दोपहर 12.10 बजे और हावड़ा से रात 03.10 बजे (12 घंटे देरी से) रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 22807 संतरागाछी-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, जो Tuesday को संतरागाछी से शाम 17.55 बजे चलने वाली थी, अब Wednesday को सुबह 05.55 बजे (12 घंटे देरी से) प्रस्थान करेगी. लंबी दूरी की ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस का समय भी प्रभावित हुआ है. यह Tuesday को धनबाद से दोपहर 11.35 बजे चलने वाली थी, लेकिन अब शाम 18.35 बजे (7 घंटे देरी से) रवाना होगी.
विशेष ट्रेन संख्या 03252 एसएमवीटी Bengaluru-दानापुर एक्सप्रेस, जो Tuesday को रात 23.50 बजे Bengaluru से चलने वाली थी, अब Wednesday को सुबह 06.30 बजे (6 घंटे 40 मिनट देरी से) प्रस्थान करेगी.
ये बदलाव चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण बंगाल की खाड़ी में उफान मारते समुद्र और भारी बारिश से रेल ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. सेंथमिल सेल्वन ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अपडेट चेक करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
–
एससीएच
You may also like

एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई

High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?




