बोकारो, 2 नवंबर . Jharkhand के बोकारो जिले में नकली विदेशी शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई है. Jharkhand एटीएस, बिहार मद्य निषेध इकाई और Police की ज्वाइंट टीम की ओर से Sunday को एक बड़ी कार्रवाई में Police ने इस अवैध कारोबार में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मौके से करीब 17 लाख रुपए मूल्य की अवैध विदेशी शराब, 1,563 लीटर तैयार शराब, 360 लीटर स्प्रिट, दो पैकिंग मशीनें और 13 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं.
एसडीपीओ पीके सिंह ने बताया कि छापेमारी जिले के नंदुआ स्थित गोपाल सिंह के मकान में की गई, जहां बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब का निर्माण और पैकिंग का काम चल रहा था. मौके पर कई धंधेबाजों को रंगे हाथ पकड़ा गया. Police ने वहां से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, खाली बोतलें, लेबल और रैपर भी बरामद किए.
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह Jharkhand और बिहार के कई जिलों में नकली विदेशी शराब की सप्लाई करता था. आरोपी सस्ते स्प्रिट में फ्लेवर और रंग मिलाकर नकली ब्रांड तैयार करते थे और उसे महंगे दामों पर बेचते थे.
बताया गया है कि गिरोह का नेटवर्क इतना मजबूत था कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद विदेशी शराब की सप्लाई जारी थी. ऑडी, सफारी और एंडेवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से शराब की खेप की ढुलाई की जाती थी. गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकास कुमार, सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह शामिल हैं.
गिरोह का मुख्य सरगना गोपाल सिंह फिलहाल फरार है. Police ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. यह छापेमारी चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई, जिसमें Jharkhand एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई की टीमों ने अहम भूमिका निभाई.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

वाह शैम्पी वाह, सेफ्टी पिन से बना दिए ऐसे झुमके देखकर हैरान हुए यूजर्स, सीख लें ये वायरल हैक, VIDEO

Goodbye Simple Blouse! आज़माएं हॉल्टर, स्ट्रैपलेस और कॉर्सेट जैसे 8 डिजाइन, जो आपको देंगे स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ ये 22 साल के 3 लड़के बन गए दुनिया के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति

Free मिल रहा ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन, समझें क्लेम करने का आसान सा तरीका

क्या है 'जॉली एलएलबी 3' की ओटीटी रिलीज़ डेट? जानें फिल्म की कमाई और स्टार कास्ट के बारे में




