मधुबनी, 6 नवंबर . बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया में स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नई केमिकल और गैस कंपनी ने रोजगार के अवसर पैदा कर तस्वीर बदल दी है. महज डेढ़ साल पहले स्थापित इस कंपनी में आज 80 लोगों को अपने गृह जिले में ही रोजगार मिल रहा है.
मधुबनी, 6 नवंबर . बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया में स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नई केमिकल और गैस कंपनी ने रोजगार के अवसर पैदा कर तस्वीर बदल दी है. महज डेढ़ साल पहले स्थापित इस कंपनी में आज 80 लोगों को अपने गृह जिले में ही रोजगार मिल रहा है.
कंपनी के ऑनर और इंजीनियर अभिषेक कुमार ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi की स्टार्टअप योजना के कारण ही उनका यह सपना साकार हो पाया.
अभिषेक कुमार ने से कहा, “मैंने 2022 में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन के लिए अप्लाई किया था. हमें 32 हजार स्क्वायर फीट यानी करीब एक एकड़ जमीन केवल 32 लाख रुपए में मिली. इस निवेश के जरिए ही आज हम स्थानीय लोगों को रोजगार दे पा रहे हैं. राज्य Government की ओर से मिले इंसेंटिव हमारे प्रोजेक्ट के कुल मूल्य के बराबर हैं. पिछले डेढ़ साल में हमें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.”
अभिषेक ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य Government के समन्वय से स्टार्टअप इंडिया के तहत जो प्रोग्राम आए, उन्हीं के जरिए यह सफलता मिल पाई. उनकी कंपनी में कुल 80 कर्मचारी हैं, जिनमें से लगभग 60 बिहार के ही हैं.
कंपनी के असिस्टेंट प्लांट मैनेजर इंजीनियर नुपुर झा ने कहा, “पहले मैं Gujarat में काम करती थी, लेकिन अब बिहार में ही काम कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है. यहां मुझे सैलरी में कोई कमी नहीं करनी पड़ी और सहकर्मी बहुत सहयोगी हैं. पीएम मोदी का मैं धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा दिया.”
सुपरवाइजर संतोष शर्मा ने कहा, “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद दूंगा कि इस कंपनी की शुरुआत स्टार्टअप इंडिया के तहत हुई. यहां काम करना मेरे लिए गर्व और संतोष का अनुभव है. यहां का माहौल परिवार जैसा है.”
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि इस कंपनी के आने से न केवल उन्हें रोजगार मिला है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है. युवा इंजीनियरों की मेहनत और Governmentी योजनाओं के सहयोग से मधुबनी में आज स्टार्टअप इंडिया की सफलता का उदाहरण देखने को मिल रहा है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

रूस ला रहा अपने बच्चों के लिए सिम कार्ड, अभिभावकों को 'चिंता मुक्त' रखने का वादा




