New Delhi, 25 अक्टूबर . इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही उन्होंने मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा घेरे को अधिक मजबूत और बेहतर बनाने का वादा भी किया है.
घटना के वक्त दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होटलर रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की ओर जा रही थीं. इस बीच एक बाइक सवार युवक ने उनके छेड़छाड़ की. इसके तुरंत बाद महिला खिलाड़ियों ने तुरंत एसओएस नोटिफिकेशन भेजा और Police मौके पर पहुंची. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने से कहा, “यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. किसी ने भी ऐसी घटना की उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि India एक मेहमाननवाज देश है. देश के किसी भी मेहमान के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसलिए, हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए बेहद खेद है.”
उन्होंने कहा, “हमें इस बात की भी खुशी है कि Police ने जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की है. मुझे उम्मीद है कि पकड़े गए अपराधी को सजा देने के लिए कानून अपना काम करेगा. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दौरान सभी मेहमान टीमों के लिए पहले से ही एक सुरक्षा घेरा मौजूद है, लेकिन हम इसे और बेहतर बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो. हमें उम्मीद है कि विश्व कप के बाकी मैच भी सुचारू रूप से चलेंगे.”
मामले की सूचना मिलने पर Police अधिकारियों ने खिलाड़ियों के बयान दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ एमआईजी Police स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत First Information Report दर्ज की है.
आरोपी स्थानीय क्षेत्र में कार्यरत है. उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. Police ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like

रोहित रॉय ने बेटे को दी 18वें जन्मदिन की बधाई, अभिनेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

खेड़ापति हनुमान मंदिर: भोपाल के हनुमान मंदिर में शिला पर लिखी जाती है मनोकामना

टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

बॉलीवुड के नए वर्जन गानों की चमक, 'एक दीवाने की दीवानियत' से लेकर 'दिलबर' तक

Fatuha Seat: बिहार के फतुहा सीट पर सबसे मजबूत 'C' फैक्टर, अबकी बार गढ़ बचा पाएंगे रमानंद यादव?




