क्वेटा, 23 अक्टूबर . Pakistan और बलूचिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है. इस बीच एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने Thursday को जानकारी दी है कि बलूचिस्तान में Pakistan समर्थित डेथ स्क्वाड ने कम से कम दो बलूच युवकों की हत्या कर दी.
बलूचिस्तान में Pakistanी सेना की ओर से लगातार गतिविधि नोटिस की जा रही है. इस बीच क्रूरता का यह ताजा मामला सामने आया. इस क्षेत्र से हत्या, जबरन गुमशुदगी और यातनाओं में बढ़ोतरी के साथ उत्पीड़न के मामले भी सामने आ रहे हैं.
मानवाधिकार संस्था बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) ने बताया कि पंजगुर जिले के पारूम क्षेत्र के निवासी और 20 साल के मजदूर जहूर बलूच का 20 अक्टूबर की तड़के जबरन अपहरण कर लिया गया था.
गवाहों का हवाला देते हुए, मानवाधिकार संस्था ने कहा कि अपहरणकर्ता एक वाहन में आए और जहूर को घर से ले गए. अगली सुबह उसका क्षत-विक्षत शव मिला, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई.
बीवाईसी ने कहा, “यह दुखद घटना कोई अकेली नहीं है, बल्कि बलूच आबादी को निशाना बनाकर जबरन गायब करने और हत्याओं के व्यवस्थित अभियान का हिस्सा है. जहूर की मौत बलूचिस्तान में लगातार जारी भय के माहौल को दर्शाती है, जहां युवाओं का नियमित रूप से अपहरण किया जाता है और मार दिया जाता है.”
ऐसी ही एक और भयावह घटना का जिक्र करते हुए बीवाईसी ने कहा कि 20 अक्टूबर को एक बलूच नागरिक, फकीर जान, का प्रताड़ित और गोलियों से छलनी शव एक खुले मैदान में पड़ा मिला. इससे बलूचिस्तान में एक हत्या का पर्दाफाश हुआ.
मानवाधिकार संस्था के अनुसार, फकीर का 18 अक्टूबर की रात पंजगुर के ग्वाश क्षेत्र में राज्य समर्थित दस्ते ने अपहरण कर लिया था.
बीवाईसी ने जोर देकर कहा, “इन गंभीर उल्लंघनों के बावजूद मानवाधिकार संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की निरंतर चुप्पी बेहद परेशान करने वाली है. हम इन गैरकानूनी हत्याओं और बलूचिस्तान में जारी अत्याचारों के लिए जिम्मेदार लोगों की स्वतंत्र जांच और जवाबदेही की तत्काल मांग करते हैं.”
–
केके/एबीएम
You may also like

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मिला WWII का मोर्टार सेल, बम को डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट्स के छूटे पसीने, धमाके से कांप गई धरती

जया बच्चन ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, ग्रीक गॉड जैसे लगे

प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह में मुस्लिमों की दुआ, देखें दिल छूने वाला नजारा!

हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़.` ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें




