New Delhi, 6 नवंबर . दिल्ली Police ने फर्जी डकैती के मामले को 24 घंटे में सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लगभग 20 लाख रुपए की कीमत के महंगे मोबाइल फोन की हेराफेरी करने के लिए बंदूक के बल पर फर्जी डकैती का नाटक रचा था. दिल्ली Police ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए पूरा सामान बरामद किया है.
दिल्ली Police के अनुसार, थाना शकरपुर के अंतर्गत विकास मार्ग के पास लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के महंगे मोबाइल फोन की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. कूरियर बॉय के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता आशीष कुमार ने बताया कि जब वह अपने स्कूटर से करोल बाग में मोबाइल फोन डिलीवर कर रहा था, तो विकास मार्ग फ्लाईओवर के पास एक अन्य स्कूटर पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया, उन्हें बंदूक से धमकाया और 25 मोबाइल फोन (14 आईफोन 17 और 10 वनप्लस भी शामिल) से भरा उनका बैकपैक छीन लिया.
शिकायत के आधार पर शकरपुर थाने में First Information Report दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ को कथित लुटेरों का पता लगाने और मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का काम सौंपा गया. इस मामले में एक टीम भी गठित की गई.
टीम ने तकनीकी व मैनुअल जांच की, बताए गए रास्ते में लगे कई cctv फुटेज खंगाले और शिकायतकर्ता की ओर से बताई गई गतिविधियों के क्रम का विश्लेषण किया. हालांकि, जाँच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान और घटनाक्रम में कई विसंगतियां और विरोधाभास मिले. तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी ने आगे बताया कि डकैती की कहानी संदिग्ध थी. पूछताछ में शिकायतकर्ता आशीष कुमार टूट गया और उसने मोबाइल फोन की खेप हड़पने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी डकैती की साजिश रचने की बात कबूल की.
टीम ने साजिश में शामिल सभी आरोपियों की तुरंत पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आशीष कुमार ने स्थानीय मोबाइल फोन विक्रेता शमीम और उसके साथियों अमन व तनवीर के साथ मिलकर डकैती की झूठी कहानी रची थी, मोबाइल फोन बेचकर और उससे मिलने वाले पैसे आपस में बांट लिए थे.
दिल्ली Police ने इस खुलासे के बाद कार्रवाई करते हुए चोरी का सारा सामान 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like

सऊदी अरब के पवित्र मदीना शहर में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिलाओं समेत 3 विदेशी अरेस्ट, किस देश के नागरिक?

बनारस-खजुराहो और लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत का पीएम मोदी देंगे उपहार, रूट के बारे में जान लीजिए

कल का मौसम 07 नवंबर 2025: दिल्ली में छाएगी धुंध, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट, देश के इन हिस्सों में बरसेंगे बादल

चंडीगढ़ के जाने-माने कारोबारी और होटल मालिक के घर पर फायरिंग, विदेश से आया था धमकी भरा कॉल

India Digital Economy: गूगल, एक्स, फेसबुक बंद तो 'प्लान बी' क्या? शटडाउन के बीच उठे सवाल, भारत में आ जाएगा भूचाल




