Bengaluru, 4 नवंबर . कर्नाटक के बागलकोट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री एच.वाई. मेती का Tuesday को Bengaluru के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. Chief Minister सिद्धारमैया ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
एच.वाई. मेती को हाल ही में गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई अंगों के फेल होने से उनकी मौत हो गई. 79 साल के नेता मेती को Chief Minister सिद्धारमैया का करीबी माना जाता था. वे पांच बार विधायक रहे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार Wednesday को बागलकोट जिले के थिम्मापुर में होगा.
Chief Minister सिद्धारमैया ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मेती के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “पूर्व मंत्री, नॉर्थ कर्नाटक क्षेत्र के सीनियर नेता और मौजूदा एमएलए एच.वाई. मेती के निधन की खबर से मुझे बहुत दुख हुआ है. पिछले Thursday को ही मैं उनसे मिलने हॉस्पिटल गया था और उनकी सेहत के बारे में पूछा था. उस समय मुझे पूरी उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएंगे और फिर से हम सबके बीच होंगे. अफसोस, मेरी उम्मीद और मेरी दुआएं दोनों ही गलत साबित हुईं.”
उन्होंने लिखा, “मेती ने अपनी लंबी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा लोगों की सेवा में बिताया. वह एक समर्पित नेता थे जो सिर्फ लोगों की भलाई और अपने इलाके के विकास की परवाह करते थे. उनके जाने से हमारा समाज गरीब हो गया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं प्रार्थना करता हूं कि मेती के परिवार और उनके चाहने वालों को इस दुख को सहने की हिम्मत मिले.”
उपChief Minister डी.के. शिवकुमार ने भी मेटी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि बागलकोट कांग्रेस के सीनियर एमएलए और पूर्व मंत्री श्री एच.वी. मेटी का आज खराब सेहत की वजह से निधन हो गया. उनके जाने से पार्टी को एक ऐसा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती, और मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार वालों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.”
–
एससीएच/एएस
You may also like

26 सालˈ के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल﹒

मुनीर सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार... इमरान खान का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर बड़ा हमला, बताया मानसिक रूप से अस्थिर

आज का मौसम 6 नवंबर 2025: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी... तो कई राज्यों में झमाझम बारिश, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

कनाडा में कितने लोग पाएंगे PR? जानें विदेशी वर्कर्स के परमानेंट रेजिडेंट बनने की संख्या, सरकार ने बताया

मात्र 1ˈ दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒




