गाजियाबाद, 24 अक्टूबर . गाजियाबाद के थाना मसूरी Police ने 22 अक्टूबर की रात हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
Police ने इनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवर, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किए हैं. चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं.
Police के मुताबिक, थाना मसूरी क्षेत्र में आरिफ पुत्र खुर्शीद अहमद के घर में चोरी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही Police ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. मुखबिर की मदद से Police ने तीन आरोपियों मुकीम, इमरान और मारूफ को गिरफ्तार किया. इनकी उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई गई है. चौथा आरोपी आरिफ पुत्र कुदरत, जो बिजनौर के देहरा का रहने वाला है, अभी फरार है.
Police पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि वे 21-22 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे चारों मिलकर चोरी करने गए थे. छत के रास्ते घर में घुसकर उन्होंने जेवर, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया. Police ने उनके पास से चोरी का माल और अपराध में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए.
बरामद सामानों में 8 पॉलिश धातु के कड़े, 1 पीली धातु की चेन, 3 टॉप्स, 5 झुमके, 1 तमंचा (315 बोर), 1 जिंदा कारतूस, 1 लोहे की आरी, 1 पेचकस और 1 प्लास शामिल हैं.
Police के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी और हथियार से जुड़े मामले दर्ज हैं.
थाना मसूरी Police ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. Police कमिश्नरेट गाजियाबाद के अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी और फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

कैच लेने के चक्कर में बड़ा हादसा, श्रेयस अय्यर को ले जाया गया अस्पताल... बीसीसीआई ने बताया अब कैसा है हाल

आप ने सीएम रेखा गुप्ता को दी यमुना का पानी पीने की चुनौती, पूर्वांचलियों को लेकर लगाया गंभीर आरोप

इस कंपनी ने जूते में लगा दी मोटर और बैटरी, दौड़ना शुरू करेंगे तो मिनटों में पहुंच जाएंगे एक से दूसरी जगह

एनडीए की जीत तय, बिहार में दिख रहा विकास का असर: एकनाथ शिंदे

Mary Millben on CM Nitish: अमेरिका से आई नीतीश की तारीफ! मैरी मिलबेन ने मैथिली ठाकुर पर दिया बड़ा बयान




