चेन्नई, 27 अक्टूबर . India मौसम विज्ञान ने बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन मोंथा की वजह से तमिलनाडु के चार उत्तरीय तटीय जिलों, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और रानीपेट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में तेज बारिश और हवा चल सकती है, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव से यह चक्रवात बना है. आने वाले 24 घंटों में इसके और ज्यादा ताकतवर होने और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है.
इस चक्रवात के असर से तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों, खासकर चेन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम खराब होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और रानीपेट में Monday को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. Tuesday के लिए तिरुवल्लुर में ऑरेंज अलर्ट और चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट और चेंगलपट्ट में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लगातार बारिश जारी रहने का संकेत है.
मौसम विभाग ने निचले इलाकों में भी रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खासतौर पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है.
वहीं, चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बारिश व गरज के साथ हल्की बूंदें पड़ सकती हैं. यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए आम जनता से सावधानी बरतने की सलाह दी है. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जिसीसी) ने भी बाढ़ संभावित क्षेत्रों में मोटर पंप तैयार किए हैं और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को प्रमुख जलाशयों और जलमार्गों में पानी के बहाव पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर-पूर्वी मानसून के जोर पकड़ने के साथ, अधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और जलभराव की स्थिति पैदा होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देने की अपील की है.
–
एनएस/एएस
You may also like

नीरज कुमार ने भ्रष्टाचार पर राजद को घेरा, बोले-तेजस्वी विपक्ष का नेता भी बनने लायक नहीं

मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए मिलेगी 10 लाख तक की वित्तीय सहायता : जयवीर सिंह

बिहार चुनाव पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बोले-बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना

रिषड़ा में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

सेमीफाइनल से पहले मुश्किल में भारत, जिसने स्मृति मंधाना के साथ बनाए सबसे ज्यादा रन, वही वर्ल्ड कप से बाहर... अब क्या होगा?




