New Delhi, 29 अक्टूबर . जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों को गति देने वाली अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की 8वीं सभा New Delhi के India मंडपम में जोर-शोर से चल रही है. फ्रांस के जलवायु वार्ता विशेष दूत बेनोइट फराको ने Tuesday को India के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ सभा की सह-अध्यक्षता की.
यह चार दिवसीय आयोजन (27-30 अक्टूबर) 124 देशों के प्रतिनिधियों और 40 से अधिक मंत्रियों को एक मंच पर लाया है, जिसका थीम ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ है. सभा में सौर ऊर्जा के परिनियोजन को तेज करने, उत्प्रेरक वित्तपोषण, नवाचार और कौशल विकास पर फोकस किया गया.
बेनोइट फराको ने प्रह्लाद जोशी से मुलाकात में सीओपी30 से पहले सौर ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देने और टिकाऊ ऊर्जा भविष्य के लिए भारत-फ्रांस के साझा संकल्प की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “आईएसए का कार्य सीधे सीओपी के निर्णयों के कार्यान्वयन में योगदान देता है. दस साल पहले पेरिस समझौते में हमने वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा था. उसी समय आईएसए की शुरुआत हुई, क्योंकि भारत, फ्रांस और साझेदारों को ऐसे उपकरणों की जरूरत महसूस हुई. हम ब्राजील में होने वाले सीओपी30 में आईएसए की सफलता का प्रदर्शन देखने को उत्सुक हैं.”
फ्रांस की फ्रैंकोफोनी, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी एवं विदेश में फ्रांसीसी नागरिकों की राज्य मंत्री एलेनोर कैरोइट ने वीडियो संदेश में कहा, “फ्रांस आईएसए को अत्यधिक महत्व देता है. दस साल पहले India के साथ सह-अध्यक्षता का सम्मान मिला, जो हमारी दीर्घकालिक साझेदारी को दर्शाता है. यह सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने की प्रतिबद्धता है.”
इस अवसर पर फ्रांस ने आईएसए की प्रमुख पहल ‘अफ्रीका सौर सुविधा’ को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, जो अफ्रीकी देशों में सस्ती सौर ऊर्जा पहुंचाने पर केंद्रित है.
सभा में किफायती और समावेशी सौर समाधानों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. आईएसए महानिदेशक आशीष खन्ना के साथ फराको ने उत्प्रेरक वित्तपोषण जुटाने और तकनीकी क्षमता निर्माण पर चर्चा की.
फ्रांस सीओपी30 में स्वच्छ ऊर्जा पर सामूहिक महत्वाकांक्षा मजबूत करने का लक्ष्य रखता है. फराको ने काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) के सीईओ एवं सीओपी30 के दक्षिण एशिया विशेष दूत डॉ. अरुणाभ घोष से जलवायु अनुकूलन, शमन और पेरिस समझौते कार्यान्वयन पर सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बात की.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like

राशिफल : 29 अक्टूबर 2025 — जानिए आज का आपका भाग्यफल और दिन कैसा रहेगा – Udaipur Kiran Hindi

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त




