jaipur, 29 अक्टूबर . Rajasthan Government में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एसआईआर का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह कदम पारदर्शिता लाता है और यह आवश्यक है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में एनडीए Government बनाएगी.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा कि चुनाव आयोग तय करता है कि पूरे देश में एसआईआर कहां लागू किया जाएगा. हम एसआईआर का स्वागत करते हैं. हर मतदाता चाहेगा कि उसकी पहचान सही ढंग से सत्यापित हो.
उन्होंने कहा कि बड़ी विडंबना है कि विपक्ष घुसपैठियों और फर्जी वोटरों के साथ खड़ा हो गया है, जबकि हर नागरिक यह चाहता है कि वेरिफिकेशन हो और उसके वोट का पूरा मूल्यांकन हो. जहां भी मिलावट होगी, वहां असली वोटर की कीमत खत्म हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीधा-सरल सवाल यह है कि क्या राष्ट्र के अंदर सही और सच्चे मतदाता की पहचान करके उसको सम्मान मिलना चाहिए या नहीं?
उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष ने मिलावटी Government बनाई थी, उस तरह से मिलावटी वोटर भी बनाना चाहते हैं. सवाल यह है कि देश की विपक्षी पार्टियां किसके साथ खड़ी हैं. ये लोग राष्ट्र की भाषा नहीं बोलते हैं. अगर ये बात करते हैं तो ऐसे लगता है कि जैसे Pakistan की भाषा बोल रहे हैं.
इनका दिल भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि India विरोधी ताकतों के लिए धड़कता है? उन्होंने कहा कि सच्चाई से वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन तो होगा ही, अब यह रुकने वाला नहीं है.
महागठबंधन पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ये वे लोग हैं जिनकी कोई विचारधारा नहीं है, कोई Political दर्शन नहीं है, और कोई एकता नहीं है. फिर भी, वे आज एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं; यही वजह है कि वे एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं.
इससे पहले Rajasthan मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे एनडीए सहयोगी दल बहुत मजबूत हैं. आगामी चुनावों में मतदाता राज्य में अराजकता को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा और एनडीए गठबंधन जनता का पूर्ण समर्थन और आशीर्वाद चाहते हैं, क्योंकि हम एक स्पष्ट और निर्णायक जनादेश सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

करोड़ों का नोट जलाने वाले इंजीनियर के खिलाफ चार्जशीट, जानिए काली कमाई की चौंकाने वाली कहानी

PM Mudra Yojana: करना हैं खुद का व्यापार तो सरकार दे रही हैं लोन, नहीं पड़ेगी किसी गारंटर की जरूरत

दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया

बीजेपी नेताओं को पेड़ में बांधो, दादा का सर्टिफिकेट मांग लो... टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का SIR पर हल्लाबोल, पढ़ लीजिए उनका बयान

अगलेˈ एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव﹒




