धमतरी, 4 नवंबर . छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक छोटे से गांव में कमार जनजाति की महिला सोनिया बाई के जीवन का सबसे यादगार दिन बन गया. Prime Minister Narendra Modi के हाथों उन्हें नए पक्के घर की चाबी मिली. जैसे ही Prime Minister ने चाबी सौंपी, सोनिया बाई की आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े. उनके चेहरे की मुस्कान यह बता रही थी कि अब उनका सपना सच हो गया है.
सोनिया बाई ‘कमार’ जनजाति से हैं, जो लंबे समय से मिट्टी और फूस के घर में जीवन बिता रही थीं. बरसात के मौसम में घर की छत टपकती थी, दीवारें भीग जाती थीं, और हर साल बारिश का डर बना रहता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. Prime Minister मोदी के हाथों पक्के घर की चाबी मिलने के बाद सोनिया बाई और उनका परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए से कहा, “पहले हम मिट्टी के कच्चे घर में रहते थे, बरसात में छत से बारिश का पानी टपकता था. अब Prime Minister के हाथों चाबी मिलने पर बहुत गर्व और खुशी हो रही है. अब हमें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिलेगा.”
सोनिया बाई के पति ढुल्लू कमार ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “पहले हमारा घर झोपड़ी का था, बारिश में बहुत परेशानी होती थी. अब Prime Minister की ओर से मिला पक्का घर हमारे लिए वरदान जैसा है. इसके लिए मैं Prime Minister मोदी को दिल से धन्यवाद देता हूं.”
दरअसल, केंद्र Government की महत्वाकांक्षी ‘पीएम जनमन योजना’ के तहत जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाना है. इसी के तहत उन वर्गों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जो अब तक कच्चे घरों में रह रहे थे.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi ने राज्य के 3 लाख 51 हजार Prime Minister आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. इसी समारोह में कई लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपी गईं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

ब्रह्मोस मिसाइल को मिला दूसरा खरीदार, भारत से डील करेगा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश, चीन की खैर नहीं

दिल्ली में 7 नवंबर को लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, जानें पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवायजरी

गाजियाबाद में 'कफ सिरप' पर एक्शन: चूने की बोरियों में छिपाकर सप्लाई, जाना था बांग्लादेश, 8 गिरफ्तार

भारत-इजरायल के बीच समझौता, उन्नत तकनीकों का होगा साझा उपयोग

पंजाब: डीआईजी भुल्लर के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 20.5 लाख नकद समेत कई दस्तावेज बरामद




