पणजी, 29 अक्टूबर . India निर्वाचन आयोग ने गोवा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की है. अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है, ताकि नई मतदाता सूची साफ-सुथरी और सटीक बने.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने Tuesday को प्रेस नोट जारी कर आम जनता और Political दलों को पूरी समय-सारणी बताई. यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची प्रकाशन तक चलेगी.
मुख्य चरण और तारीखें :
तैयारी और प्रशिक्षण: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक.
घर-घर गणना: 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक. बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) हर घर जाएंगे.
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन: 4 दिसंबर तक.
ड्राफ्ट सूची तैयार करना: 5 से 8 दिसंबर तक.
ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन: 9 दिसंबर (Tuesday ).
दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि: 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक.
दावों का निपटारा: 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक.
अंतिम सूची के लिए अनुमति: 3 फरवरी 2026 तक.
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 (Saturday).
आयोग द्वारा घर-घर गणना के क्रम में बीएलओ हर मौजूदा मतदाता को गणना फॉर्म देंगे. एक कॉपी भरकर वापस लेंगे, दूसरी कॉपी मतदाता रखेंगे. फॉर्म नहीं भरने वालों के नाम हट सकते हैं. बीएलओ पड़ोसियों से पूछकर कारण (मृत्यु, स्थानांतरण, डुप्लिकेट) नोट करेंगे. ऐसे नामों की सूची पंचायत भवन, शहरी निकाय कार्यालय और सीईओ वेबसाइट पर लगाई जाएगी.
नए मतदाता जोड़ने के क्रम में फॉर्म 6 या 8 के साथ अब एक अतिरिक्त घोषणा पत्र भरना जरूरी है. बीएलओ 30 खाली फॉर्म 6 और घोषणा पत्र साथ रखेंगे, ताकि मौके पर नए लोगों का नाम जोड़ा जा सके. पिछले एसआईआर में छूटे मतदाताओं को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद नोटिस भेजा जाएगा.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “यह प्रक्रिया मतदाता सूची को पारदर्शी और गलतियों से मुक्त बनाएगी. सभी मतदाता सहयोग करें. फॉर्म वोटर्स चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.”
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने Monday को ऐलान किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण में 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश को कवर किया जाएगा.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, कंपनी ने खुद कर दिया कंफर्म

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर




