सिवान, 30 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Police सतर्क होने का दावा कर रही है. इस बीच, सिवान में एक Police अधिकारी की हत्या की खबर सामने आई है.
अज्ञात अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना में पदस्थापित एएसआई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ Police अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. Police ने बताया कि अपराधियों ने धारदार हथियार से सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया.
Police ने Thursday को दरौंदा थाना क्षेत्र के बसांव नवका टोला से एक शव होने की खबर के बाद शव को बरामद किया, जिसकी पहचान एएसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित एएसआई अनिरुद्ध कुमार सिविल ड्रेस में थे.
Wednesday की रात वह कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी और उनके शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया. दरौंदा के थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने से स्पष्ट है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर इनकी हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
उन्होंने बताया कि वे Wednesday की शाम सिविल ड्रेस में ही कहीं जा रहे थे. वे कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. Police ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ Police अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए. संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
 - वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया की लगी लौटरी... ICC देगा रिकॉर्ड प्राइज मनी, हर टीम को मिलेंगे इतने करोड़
 - SIR के डर ने ली जान... पश्चिम बंगाल में अब एक और सुसाइड, सीएम ममता बोली- बीजेपी की डर और नफरत की राजनीति का नतीजा
 - Devuthani Ekadashi 2025 Date: जाने कब हैं देवउठनी एकादशी और कब होगा तुलसी विवाह, ये रही पूरी डिटेल
 - गाजियाबाद वालों के लिए गुड न्यूज! हिंडन नदी पर बनेंगे 3 पुल, दिल्ली समेत इन 4 जिलों में होगी बेहतर कनेक्टीविटी
 - भारत-अमेरिका के बीच 10 साल की डिफेंस डील पक्की, राजनाथ सिंह ने अमेरिकी युद्ध सचिव से की मुलाकात





