रांची, 24 अक्टूबर . रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र की Police ने ऐदलहातु में सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास से हथियार सप्लाई करने आए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला के रूप में हुई है.
Police के अनुसार, Thursday रात करीब 9.30 बजे रांची एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति किसी गिरोह को अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाला है. सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर रूरल एसपी ने बुंडू के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की.
टीम ने ऐदलहातु स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास गश्त लगाई. कुछ ही देर में एक व्यक्ति हाथ में काले रंग का बैग लेकर पहुंचा. Police को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक लोडेड पिस्टल और बैग से 7.65 बोर की दो लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन, एप्पल आईफोन सहित दो मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पकड़े गए दशरथ शुक्ला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सभी हथियार रांची के कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों को देने आया था. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर बुंडू थाना लाया गया. Police उन अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, जिन्हें इन हथियारों की आपूर्ति की जानी थी.
दशरथ शुक्ला के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जमशेदपुर के गोलमुरी और साकची थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार का कारोबार, जुआ अधिनियम और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में वह वांटेड था. इस संबंध में बुंडू थाने में कांड संख्या 88/25 के तहत First Information Report दर्ज की गई है. Police आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों और हथियार आपूर्ति नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

अमेरिकी गायिका ने की पीएम मोदी की सराहना, बोलीं उनका नेतृत्व शांति स्थापित करने में अहम

क्या आपको पता है बुरा वक्त आने से पहले भगवान देते` हे ये 8 संकेत

शास्त्रीय से लेकर पॉप संगीत के जादूगर थे हृदयनाथ मंगेशकर, धुनों से जीता लोगों का दिल

Rajasthan: बीजेपी ने पूर्व सीएम राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को दे दी है ये बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे ऐसा

पेट की गैस का रामबाण घरेलू इलाज चुटकियों में निकलेगी सारी` गैस फूला हुआ पेट हो जाएगा फुस्स




