गढ़वा, 27 अक्टूबर . Jharkhand के गढ़वा जिले में गढ़वा-पलामू फोरलेन पर Monday को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के हूर चहल गांव के पास लगभग 11 बजे घटी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में मौके पर ही 55 वर्षीय गणेश बैठा निवासी गांव डुमरिया की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे 27 वर्षीय छोटू रजक, निवासी तेनार गांव (मेराल थाना क्षेत्र), और उसकी नौ वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटू रजक की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. बच्ची अंजली का इलाज जारी है.
Police ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. गढ़वा थाना Police ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और फोरलेन को कुछ देर के लिए जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की. सूचना मिलने पर Police अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों लोग मोटरसाइकिल से गढ़वा बाजार में छठ पूजा की खरीदारी करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार, फोरलेन पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस हादसे से डुमरिया और तेनार गांव में शोक की लहर है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं

Rajpur Seat: बिहार के राजपुर में 40 साल बाद मिली थी कांग्रेस को दूसरी जीत, इस बार जदयू के पास बदला लेने का मौका?

23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए प्रावधानों को प्रस्ताव में करें शामिल

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश




