रांची, 10 नवंबर . भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने Monday को कांग्रेस पर वोट चोरी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें वोट चोरी के मुद्दे पर घेरने चली थी, लेकिन सिग्नेचर चोरी के मामले में सवालों के घेरे में आ चुकी है. इनके कार्यकर्ता ही कैमरे के आगे कह रह रहे हैं कि हमने फर्जी तरीके से सिग्नेचर करके 16 लाख का टारगेट पूरा कर लिया है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस फर्वीवाड़ा करके भी Jharkhand में कुल वोटर का सिर्फ 6 फीसदी ही जुटा पाई. सिग्नेचर चोरी करके भी इन्हें प्रदेश का कुल 6 फीसदी वोट ही मिला है. इससे बड़ा दुर्भाग्य इनके लिए क्या होगा? इनके फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया.
उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेता युग पुरुष होते हैं, जिनकी प्रतिभा को कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी स्वीकार किया. आडवाणी जैसे युग पुरुष का लोहा कांग्रेस भी मान रही है, यह हम सभी लोगों के लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता ने पंडित नेहरू को देश के विभाजन का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर नेहरू जी ने क्वीन विक्टोरिया के प्रति आस्था रखते हुए 1946 में कैबिनेट मिशन के तहत अंतरिम Prime Minister बनना स्वीकार कर लिया था, तो ऐसी स्थिति में जिन्ना इस देश में कभी दोबारा पैदा नहीं हो सकता है, क्योंकि राष्ट्रवादी लोगों की Government है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पूरा देश राष्ट्र भावना से ओतप्रोत है. दूसरा, अगर कोई कुदृष्टि रखता है, तो ऐसे लोगों को हम स्वीकार नहीं करेंगे और ऐसे लोगों को छह फीट नीचे जमीन में दफन कर देंगे.
उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की Government आई है, तब से सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के मामले बढ़ गए हैं. इससे अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो रही है. प्रार्थना के लिए एक निर्धारित स्थल होता है, जहां पर लोग प्रार्थना कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में भी जब मुलायम और मायावती की Government थी, तो सड़कों को जाम करके नमाज पढ़ी जाती थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. इस तरह से लोगों ने कर्नाटक में एक तुष्टिकरण वाली Government को वोट देकर गलती की है.
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में दावा किया कि हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. बिहार की जनता अब जंगलराज के दौर को वापस नहीं लाना चाहती है, जब अपहरण और रंगदारी आम बात थी.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

Delhi Red Fort Blast : 4 लाख फुटफॉल पर मंडराया साया... लाल किला धमाके का एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार पर कितना असर?

कड़ी मेहनत के बाद भी कम नहीं हो रहा वजन? बेहतर नींद से बनेगी बात

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, पुलिस कमिश्नर ने मौतों की पुष्टि की

आप मेरा गला काट सकते हैं… वोटबंदी नोटबंदी की तरह'‑ क्या सुर्खियों में ममता बनर्जी का आरोप

कहीं हो ना जाए 1983 वर्ल्ड कप टीम वाला हाल, सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला टीम को दे डाली चेतावनी




