रांची, 11 नवंबर . Jharkhand की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में Tuesday से रजत जयंती उत्सव की शुरुआत हो गई. राजधानी रांची सहित सभी जिला मुख्यालयों में ‘रन फॉर Jharkhand’ के आयोजन के साथ 15 दिवसीय कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत हुई.
रांची के मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई इस दौड़ को राज्य के Chief Minister हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाई. दौड़ में हजारों की तादाद में युवा शामिल हुए. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सैनिक मार्केट पर इसका समापन होगा.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि “वीर पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान से हमें यह Jharkhand राज्य मिला है. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर Jharkhand अपने निर्माण के 25 वर्ष पूरे कर रहा है. यह हर Jharkhandवासी के लिए गर्व का क्षण है.”
Chief Minister ने लोगों से राज्य को समृद्धि और विकास के मार्ग पर आगे ले जाने का संकल्प लेने की अपील की. ‘रन फॉर Jharkhand’ में Chief Minister के साथ पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, विधायक कल्पना सोरेन सहित हजारों नागरिक, विद्यार्थी, खिलाड़ी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बताया गया कि हजारीबाग, दुमका, देवघर, बोकारो, गिरिडीह, पलामू, धनबाद सहित अन्य जिला मुख्यालयों में भी आयोजित हुई दौड़ में करीब पांच लाख से लोगों की भागीदारी रही. राज्य Government ने Jharkhand स्थापना दिवस की रजत जयंती को लेकर 15 दिनों की गतिविधियों का विस्तृत कार्यक्रम तय किया है.
12 नवंबर को सभी जिलों में पारंपरिक नृत्य के सामूहिक आयोजन होंगे. 13 नवंबर को “नो योर टूरिस्ट प्लेसेज” साइकिल रैली और 14 नवंबर को राज्यभर में थीम आधारित वाल पेंटिंग की जाएगी. मुख्य समारोह 15 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें राज्य की उपलब्धियों की झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
रजत जयंती वर्ष के उत्सव 29 नवंबर तक जारी रहेंगे, जिनमें खेलकूद, सांस्कृतिक और जनजागरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम शामिल होंगे. Jharkhand की नई पहचान और भविष्य की दिशा तय करने वाले इस उत्सव को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like

Al-Falah University: अल फलाह यूनिवर्सिटी में 'अल-फलाह' का क्या है मतलब, आतंकियों का ब्रेन वॉश करने के लिए होता है इस शब्द का इस्तेमाल

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने कैसी पिच मांग ली? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा, ईडन गार्डन्स में किसका होगा बुरा हाल?

सिंगर पलक मुच्छल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम, इंसानियत की दी मिसाल, 3800 बच्चों को दिया जीवनदान

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी का डांस फिर छाया सोशल मीडिया पर, देखें नया अंदाज़

दिल्ली कार ब्लास्ट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश




