जयपुर, 26 अक्टूबर (Indias News) उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित एक होटल की छत पर 1 जून को हुई अजयराज सिंह झाला की हत्या के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंगवार के दो मुख्य सूत्रधारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें ₹5000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जिला Superintendent of Police मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 1 जून की रात अजयराज सिंह झाला निवासी मोड़ जी का मिन्नाणा अपने साथियों के साथ सेमलपुरा चौराहे पर एक होटल की छत पर भोजन कर रहे थे. इसी दौरान मनोज चौधरी ने उनकी लोकेशन की रेकी कर मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह (निवासी डेट) को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ईश्वर सिंह अपने करीब 15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा और अजयराज सिंह व उनके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में अजयराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद अपराधियों ने अजयराज की डस्टर और बोलेरो गाड़ियों को तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी त्रिपाठी ने विशेष टीमें गठित कीं. अतिरिक्त Superintendent of Police सरिता सिंह के निर्देशन, सीओ विनय चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्तों की तलाश शुरू की.
टीम ने पहले मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह, जो गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है, को उदयपुर के हिरण मगरी स्थित मनवाखेड़ा रोड पर एक्मे पैराडाइज सेकंड रेजिडेंसी फ्लैट के सामने से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राजपाल सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी भैरूसिंह जी का चौकियां को भी उसके गांव से दबोच लिया.
दोनों ही अपराधियों पर ₹5000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस वारदात में प्रयुक्त हथियारों और वाहनों की बरामदगी में जुटी है.
You may also like

फाजिलपुरिया पर फायरिंग का आरोपी सुनील सरधानिया IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, कोस्टा रिका से गैंग को करता था ऑपरेट, पुलिस अब उगलवाएगी राज

Stray Dogs Issue : आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के मुख्य सचिवों को किया तलब, हलफनामा दाखिल न करने पर लगाई फटकार

PAK vs SA 1st T20 Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

बंगाल में एक शख्स के बैग से मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, SIR से पहले मचा बवाल

खड़गे, राहुल, प्रियंका समेत विपक्षी नेताओं ने छठ पूजा की दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि की कामना की




