New Delhi, 27 अक्टूबर . दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूरी घटना Sunday रात की है, जब 23 वर्षीय नितेश पर दो हमलावरों ने संयुक्त रूप से हमला बोल दिया. दिल्ली Police ने First Information Report संख्या 290/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तेजी से जांच शुरू कर दी है. स्थानीय खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के दम पर Police ने दोनों आरोपियों को मात्र कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
मृतक नितेश किशनगढ़ का निवासी था और इलाके में छोटे-मोटे कामों से गुजारा करता था. Police के अनुसार, हत्या के पीछे ढाई साल पुरानी रंजिश मुख्य कारण है. पुराने झगड़े में नितेश और उसके साथियों ने कथित तौर पर आरोपियों पर हमला किया था, जिससे वे अपमानित महसूस करने लगे. इस घटना के बाद आरोपियों ने बदला लेने की ठानी हुई थी, लेकिन उन्होंने तब कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. Sunday रात करीब 10 बजे, जब नितेश अकेला सड़क पर जा रहा था, तब आरोपी मोहित महलावत उर्फ मन्नू ने अपने सहयोगी लकी उर्फ तन्नू के साथ मिलकर उसे रोक लिया. दोनों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गिरफ्तार पहला आरोपी मोहित महलावत उर्फ मन्नू (23 वर्ष) किशनगढ़ का ही निवासी है और बेरोजगार है. वह नितेश के साथ पुरानी दुश्मनी का शिकार था और इस घटना को अंजाम देने के लिए लंबे समय से साजिश रच रहा था. दूसरा आरोपी लकी उर्फ तन्नू (23 वर्ष) महरौली, दिल्ली का निवासी है. वह भी बेरोजगार है और नशे का आदी बताया जा रहा है. तन्नू मन्नू का करीबी साथी है और नितेश के साथ उसके भी पुराने झगड़े चले आ रहे थे. Police पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे बदले की आग में जल रहे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया.
Police ने अपराध स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं. इनमें हत्या में प्रयुक्त चाकू, दोनों आरोपियों के खून से सने कपड़े और मृतक नितेश का मोबाइल फोन शामिल हैं. किशनगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में cctv फुटेज और गवाहों के बयानों का भी सहारा लिया जा रहा है. दोनों आरोपियों को 48 घंटे के अंदर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां Police रिमांड की मांग करेगी. Police आगे की कार्रवाई कर रही है.
–
एससीएच
You may also like

18% मुसलमान कहां जाएगा, दरी बिछाएगा? बिहार चुनाव पर बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात

इंडिया मैरीटाइम वीक-2025: महाराष्ट्र में 56,000 करोड़ रुपए के 15 एमओयू पर हस्ताक्षर, समुद्री क्षेत्र में नया युग

एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए

किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर हुआ` कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी के प्रत्याशियों ने किए नामांकन, परिसर में व्यापक कैंपेनिंग शुरू




