Mumbai , 9 नवंबर . पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी वर्तिका सिंह ने कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ के जरिए Bollywood में डेब्यू किया है. किसी नए कलाकार के लिए पहला मौका खास होने के साथ ही और चुनौतीपूर्ण भी होता है, लेकिन वर्तिका ने बताया कि उन्हें फिल्म के सेट पर अपने किरदार को निभाने में कोई परेशानी नहीं हुई.
को दिए इंटरव्यू में वर्तिका ने अपने को-स्टार्स, खासकर इमरान हाशमी की तारीफ की. उन्होंने बताया कि इमरान जमीन से जुड़े बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे इमरान हाशमी के साथ काम करने पर किसी तरह का स्टारडम का दबाव महसूस नहीं हुआ. वह हर किसी को समान महत्व देते हैं, जिससे नए कलाकारों को एक अलग आत्मविश्वास मिलता है. इमरान के समान रवैये से मुझे अपने किरदार को बेहतर ढंग से निभाने का मौका मिला. वह हर सीन में काफी सहज रहे.”
वर्तिका ने यामी गौतम के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, ”यामी के ज्यादा सीन इमोशन्स से भरपूर थे, इसलिए सेट पर मजाक-मस्ती कम ही थी. उन्हें हर सीन से पहले अपने किरदार में डूबने के लिए उनके इमोशन्स से जुड़ना पड़ता था. यामी से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैंने उनसे छोटे-छोटे हाव-भाव और किरदार में गहराई बनाए रखने के तरीके सीखे.”
अपने किरदार साइरा को लेकर वर्तिका ने से कहा, ”मैंने खुद को पूरी तरह अपने किरदार में डुबो दिया. मैंने साइरा की मानसिकता और भावनाओं को समझने के लिए कविताएं भी लिखीं. साथ ही उसके अतीत, पालन-पोषण और जीवन की परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए उसे पूरी तरह महसूस किया. मैंने इसके लिए नोट्स भी तैयार किए.”
फिल्म ‘हक’ में इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी शाह बानो केस से प्रेरित है. इसमें यामी शाजिया नाम की महिला की भूमिका में हैं. कहानी में साइरा शाजिया के पति (इमरान हाशमी) के प्यार में पड़ जाती है और उससे दूसरी शादी कर लेती है, जिसके बाद कानूनी जंग शुरू होती है. इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
–
पीके/वीसी
You may also like

बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक 8 सफेद खाद्य पदार्थ

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर : शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : मुख्यमंत्री साय

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन




