हुंडई कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV कार वेन्यू 4 नंवबर को लॉन्च होने वाली है। पिछले कुछ समय से इसके जल्द मार्केट में आने के कयास लगाए जा रहे थे। टेस्टिंग के दौरान भी इस कार को स्पॉट किया गया था। हुंडई कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वे ₹25,000 की शुरुआती राशि देकर इसको बुक कर सकते हैं। भारत में वेन्यू पहले से ही हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और इसकी सात लाख से ज़्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। अगर आप नई वेन्यू को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके खास फीचर्स के बारे में मालूम होना चाहिए। आइए आपको इसकी खासियतों के बारे में बताते हैं।
डिजाइन और साइज नई जनरेशन की वेन्यू अपने दमदार लुक से प्रभावित करती है। यह पुरानी वाली वेन्यू से 48 mm ज्यादा लंबी और 30 mm ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी बढ़ाया गया है, जिससे अब कैबिन में यात्रियों को ज्यादा जगह मिलेगी। बाहर से देखने पर इसमें डार्क क्रोम ग्रिल, आगे और पीछे हॉराइजन LED लाइट बार, क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स और बड़े व्हील आर्चेस मिलते हैं। साइड में वेन्यू का एम्ब्लेम दिया गया है। इसके अलावा साइड पैनल और ब्रिज-स्टाइल रूफ रेल इसके SUV लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।
इंटीरियर और फीचरकार के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से बदल दिया गया है। कैबिन को H थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसमें ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और टेराजो-टेक्सचर वाला डैशबोर्ड है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें दो-स्टेप रिक्लाइनिंग (पीछे झुकने वाली) पिछली सीटें, पीछे की तरफ AC वेंट, खिड़की पर सनशेड और 4-तरीकों से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। वेरिएंट्स का नाम अब HX रखा गया है। एंट्री लेवल मॉडल का नाम HX2 होगा जो कि टॉप मॉडल के लिए HX10 तक जाएगा।
टेक्नोलॉजी और डिस्प्लेनई वेन्यू का एक बड़ा आकर्षण इसके दो 12.3-इंच के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले हैं। एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और एक नया तीन-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील भी है।
इंजन और ट्रांसमिशन2025 वेन्यू में पहले वाले तीन इंजन विकल्प मिलते रहेंगे। पहला 1.2-लीटर MPi पेट्रोल है जो 84 PS पावर देगा। दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन जो 110 PS पावर देगा और तीसरा 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन जो 115 PS की पावर देगा। इन्हें छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक या सात-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा जा सकता है।
डिजाइन और साइज नई जनरेशन की वेन्यू अपने दमदार लुक से प्रभावित करती है। यह पुरानी वाली वेन्यू से 48 mm ज्यादा लंबी और 30 mm ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी बढ़ाया गया है, जिससे अब कैबिन में यात्रियों को ज्यादा जगह मिलेगी। बाहर से देखने पर इसमें डार्क क्रोम ग्रिल, आगे और पीछे हॉराइजन LED लाइट बार, क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स और बड़े व्हील आर्चेस मिलते हैं। साइड में वेन्यू का एम्ब्लेम दिया गया है। इसके अलावा साइड पैनल और ब्रिज-स्टाइल रूफ रेल इसके SUV लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।
इंटीरियर और फीचरकार के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से बदल दिया गया है। कैबिन को H थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसमें ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और टेराजो-टेक्सचर वाला डैशबोर्ड है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें दो-स्टेप रिक्लाइनिंग (पीछे झुकने वाली) पिछली सीटें, पीछे की तरफ AC वेंट, खिड़की पर सनशेड और 4-तरीकों से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। वेरिएंट्स का नाम अब HX रखा गया है। एंट्री लेवल मॉडल का नाम HX2 होगा जो कि टॉप मॉडल के लिए HX10 तक जाएगा।
टेक्नोलॉजी और डिस्प्लेनई वेन्यू का एक बड़ा आकर्षण इसके दो 12.3-इंच के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले हैं। एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और एक नया तीन-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील भी है।
इंजन और ट्रांसमिशन2025 वेन्यू में पहले वाले तीन इंजन विकल्प मिलते रहेंगे। पहला 1.2-लीटर MPi पेट्रोल है जो 84 PS पावर देगा। दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन जो 110 PS पावर देगा और तीसरा 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन जो 115 PS की पावर देगा। इन्हें छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक या सात-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा जा सकता है।
You may also like

सबसे बड़े मुस्लिम देश की यात्रा पर CDS अनिल चौहान, जानें क्यों अहम ये दौरा

क्या US में भारतीय वर्कर्स से ज्यादा सैलरी पाते हैं अमेरिकी? यहां जानें दोनों की कमाई में अंतर

अंतरराष्ट्रीय जु जित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम ने की आत्महत्या... बहन ने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा

पंजाब : बीएसएफ ने बॉर्डर के पास से ड्रोन, पिस्टल और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की

1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से` जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते




