अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी तेज, कानपुर से एयरक्राफ्ट ने राजधानी के लिए भरा उड़ान

Send Push
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए कानपुर आईआईटी से एयरक्राफ्ट को राजधानी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। दिल्ली पहुंचने तक स्तिथियां अगर अनुकूल हुई तो इसके प्रयास होंगे, वरना एयरक्राफ्ट मेरठ वापस चला जाएगा। बता दें कि दिवाली के बाद से ही कृत्रिम बारिश कराने के लिए दिल्ली सरकार प्रयासरत है, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से यह बारिश नहीं करवाई जा सकी है।

पर्यावरण मंत्री का आया बयान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सोमवार को भी कृत्रिम बारिश की कोशिश की गई। लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी। बादलों और अन्य स्थितियों की मॉनिटरिंग हो रही है। ईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रफेसर मणीद्र अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को कृत्रिम बारिश के प्रयास किए जा सकते हैं।

आईआईटी कानपुर का आया बयान
परियोजना का नेतृत्व कर रहे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने परीक्षण पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस उड़ान ने ‘क्लाउड सीडिंग’ के लिए जरूरी क्षमताओं, विमान की तत्परता एवं उड़ान अवधि, ‘सीडिंग’ उपकरणों तथा ‘फ्लेयर’ की कार्यक्षमता और इसमें शामिल सभी एजेंसियों के बीच समन्वय का आकलन करने के लिए एक परीक्षण मिशन के रूप में काम किया है।


रेखा गुप्ता ने पिछले हफ्ते कृत्रिम बारिश की बात कही थी
पिछले हफ्ते दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच उपयुक्त बादल बनने की संभावना का संकेत दिया है। रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो दिल्ली में 29 अक्टूबर को पहली कृत्रिम बारिश हो सकती है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 25 सितंबर को आईआईटी कानपुर के साथ कृत्रिम वर्षा के पांच परीक्षण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे जिनकी सभी योजनाएं उत्तर-पश्चिम दिल्ली में बनाई गई हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें