मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में दिवाली के मौके पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। शहर के सबसे व्यस्त इलाके बेगमपुल चौराहे पर एक युवक ने शराब के नशे में सवारियों से भरी बस रोककर सड़क के बीचों-बीच डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान बस के पीछे लंबा जाम लग गया और लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, एनबीटी ऑनलाइन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला?मामला मंगलवार रात का है। बेगमपुल व्यापार संघ की ओर से इलाके में दीपावली मेले का आयोजन किया गया था। सड़क के दोनों ओर रंग-बिरंगी लाइटें और फिल्मी गीतों की धुन ने पूरे इलाके को रोशन कर रखा था। रात के समय जब व्यापारी दुकानें समेट रहे थे और कार्यक्रम अपने समापन की ओर था। इसी दौरान एक युवक भीड़ के बीच आ गया और सड़क पर झूमकर नाचने लगा।
थोड़ी ही देर में उसने अपनी शर्ट उतार दी और सड़क पर ही लोटकर नाचना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रही सिटी बस को उसने रुकवा लिया और बस के बिल्कुल सामने डांस करने लगा। बड़ी संख्या में लोग शराबी युवक का ड्रामा देखने के लिए जमा हो गए।
जाम से मची अफरा-तफरीबस के अचानक रुक जाने से बेगमपुल रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कार, ऑटो और बाइक सवारों को रुकना पड़ा। कुछ लोग नशे में धुत युवक से बचते हुए किनारे से गुजरने की कोशिश करते रहे। वहीं, कई लोगों ने इस अनोखे डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सड़क के बीच में गिर-गिर कर नाच रहा है और पास खड़े लोग उसे देखकर हंस रहे हैं।
लोगों ने खुलवाया रास्तावीडियो में आगे दिखता है कि युवक के हंगामे से जब ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया, तो मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने काफी मशक्कत के बाद उसे सड़क से हटाया। इसके बाद बस और बाकी वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो सकी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन बुधवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया।
मामले की किसी ने भी पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वीडियो की सत्यता और युवक की पहचान की जांच की जा रही है। अगर ट्रैफिक में रुकावट या सार्वजनिक उपद्रव की पुष्टि होती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?मामला मंगलवार रात का है। बेगमपुल व्यापार संघ की ओर से इलाके में दीपावली मेले का आयोजन किया गया था। सड़क के दोनों ओर रंग-बिरंगी लाइटें और फिल्मी गीतों की धुन ने पूरे इलाके को रोशन कर रखा था। रात के समय जब व्यापारी दुकानें समेट रहे थे और कार्यक्रम अपने समापन की ओर था। इसी दौरान एक युवक भीड़ के बीच आ गया और सड़क पर झूमकर नाचने लगा।
थोड़ी ही देर में उसने अपनी शर्ट उतार दी और सड़क पर ही लोटकर नाचना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रही सिटी बस को उसने रुकवा लिया और बस के बिल्कुल सामने डांस करने लगा। बड़ी संख्या में लोग शराबी युवक का ड्रामा देखने के लिए जमा हो गए।
मेरठ सदर थाना क्षेत्र के बेगम पुल रोड पर दीपावली मेले के दौरान मंगलवार रात एक युवक बस के सामने डांस करने लगा। शराब के नशे में होने की बात आई सामने। वीडियो वायरल।#Meerut #viralvideo #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/LGOk4XKCgs
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 22, 2025
जाम से मची अफरा-तफरीबस के अचानक रुक जाने से बेगमपुल रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कार, ऑटो और बाइक सवारों को रुकना पड़ा। कुछ लोग नशे में धुत युवक से बचते हुए किनारे से गुजरने की कोशिश करते रहे। वहीं, कई लोगों ने इस अनोखे डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सड़क के बीच में गिर-गिर कर नाच रहा है और पास खड़े लोग उसे देखकर हंस रहे हैं।
लोगों ने खुलवाया रास्तावीडियो में आगे दिखता है कि युवक के हंगामे से जब ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया, तो मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने काफी मशक्कत के बाद उसे सड़क से हटाया। इसके बाद बस और बाकी वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो सकी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन बुधवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया।
मामले की किसी ने भी पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वीडियो की सत्यता और युवक की पहचान की जांच की जा रही है। अगर ट्रैफिक में रुकावट या सार्वजनिक उपद्रव की पुष्टि होती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
झेलम एक्सप्रेस में तथाकथित फर्जी टीटीई पकड़ा, 1620 रुपये बरामद
अंजुमन इस्लामिया अस्पताल कमेटी ने प्रस्तूत किया आय-व्यय का लेखा जोखा
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण
प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग ने मिलाया हाथ, सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
आलोकनाथ विवाद: फिल्म निर्माता ने किया यौन शोषण का खुलासा