अगली ख़बर
Newszop

Ind vs SA Final: इस बार मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन, जानें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब होगा महिला विश्व कप फाइनल

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रिकॉर्डबुक बदलने वाली ऐतिहासिक जीत के साथ महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का एवरेस्ट जैसा टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल किया है। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज है। जेमिमा रोड्रिग्स के रिकॉर्ड शतक और कप्तान हरमनप्रीत की धुआंधार फिफ्टी से आई इस जीत की बदौलत टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों ही टीम आज तक चैंपियन नहीं बनी हैं। ऐसे में महिला क्रिकेट को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय हो गया है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच कब और कहां होगा, किस समय यह मैच खेला जाएगा, चलिए ये सब जानकारी हम आपको देते हैं।

कब और कहां होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनलभारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम के लिए खास बात ये है कि यह फाइनल मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ऐतिहासिक रनचेज किया है। यह फाइनल मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर ही खेला जाएगा। निश्चित तौर पर इससे टीम इंडिया बढ़े हुए जोश से उतरेगी, क्योंकि इसी मैदान पर वे एक बार और इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगी।

किस टाइम खेला जाएगा विश्व कप का फाइनलमहिला विश्व कप का फाइनल मैच भी सेमीफाइनल मैचों की तरह दोपहर 3 बजे से ही शुरू होगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वानडर्वट टॉस के लिए दोपहर 2.30 बजे पहुंचेंगी। इसके बाद 3 बजे से मुकाबला शुरू कर दिया जाएगा।

कैसा है वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शनसाउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज पर 7 में से 5 मैच जीते थे, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके उलट भारत ने ग्रुप स्टेज पर 7 में से 3 मैच जीते, 3 हारे और 1 मैच में अंक साझा किए हैं। इसके बावजूद फाइनल में टीम इंडिया के लिए जीत का दांव ज्यादा होगा, क्योंकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में 8 साल का अजेय सफर रोक दिया है। यह भी संयोग की बात है कि 8 साल पहले भी भारतीय टीम ने ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें