नई दिल्ली : बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से नकार दिया। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए फिर से प्रेस वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई पीपीटी बनाकर दे देता है और राहुल गांधी इसे दिखाकर भाग जाते हैं। रिजिजू ने कहा कि बिहार में दो दिन बाद मतदान है, लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे। इससे साफ है कि बिहार में तो मुद्दा बचा ही नहीं, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है।
हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी : रिजिजू
बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत रही थी। 2004 के चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए को जिता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में एनडीए हार गई। बीजेपी नेता ने कहा कि हमने परिणाम को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार, दोनों को स्वीकार करना पड़ता है। लेकिन एग्जिट पोल जब कांग्रेस के पक्ष में होता है, तब वाहवाही करते हैं और जब विरोध में जाता है, तब मीडिया को गाली देते हैं। रिजिजू ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण बीजेपी की ताकत है। हमने लगातार संघर्ष करके जीत हासिल की है।
कांग्रेस नेताओं ने ही की थी हार की भविष्यवाणी
किरेन रिजिजू ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चल रहा था, तब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने खुद कहा था कि कांग्रेस वहां नहीं जीत पाएगी, क्योंकि उसके अपने नेता ही पार्टी को हराना चाहते हैं। इसके बाद कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने इस्तीफा देकर साफ कहा कि कांग्रेस हरियाणा में इसलिए हारी क्योंकि उसके नेता ही जमीन पर काम नहीं कर रहे थे।
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने माना कि कांग्रेस पार्टी में ग्रासरूट स्तर पर तालमेल ही नहीं है, फिर कांग्रेस कैसे जीत सकती है? रिजिजू ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी हुई तो पोलिंग एजेंट ने आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई। वोटर लिस्ट में नाम काटने के बाद नाम जोड़े जाने की भी व्यवस्था है। उनके अपने नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अपनी वजह से हारी है, जबकि राहुल गांधी का ये कहना कि वो वोट चोरी से हारे, इस पर आखिर कौन भरोसा करेगा?
हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी : रिजिजू
बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत रही थी। 2004 के चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए को जिता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में एनडीए हार गई। बीजेपी नेता ने कहा कि हमने परिणाम को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी।
#WATCH | Delhi: Union Minister Kiren Rijiju says, "...During Haryana elections, Congress senior leader Kumari Selja herself had said that Congress wouldn't be able to win here, because its own leaders wanted to defeat the party. After that, a former Congress minister resigned and… pic.twitter.com/QhvQnSgeLT
— ANI (@ANI) November 5, 2025
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार, दोनों को स्वीकार करना पड़ता है। लेकिन एग्जिट पोल जब कांग्रेस के पक्ष में होता है, तब वाहवाही करते हैं और जब विरोध में जाता है, तब मीडिया को गाली देते हैं। रिजिजू ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण बीजेपी की ताकत है। हमने लगातार संघर्ष करके जीत हासिल की है।
कांग्रेस नेताओं ने ही की थी हार की भविष्यवाणी
किरेन रिजिजू ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चल रहा था, तब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने खुद कहा था कि कांग्रेस वहां नहीं जीत पाएगी, क्योंकि उसके अपने नेता ही पार्टी को हराना चाहते हैं। इसके बाद कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने इस्तीफा देकर साफ कहा कि कांग्रेस हरियाणा में इसलिए हारी क्योंकि उसके नेता ही जमीन पर काम नहीं कर रहे थे।
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने माना कि कांग्रेस पार्टी में ग्रासरूट स्तर पर तालमेल ही नहीं है, फिर कांग्रेस कैसे जीत सकती है? रिजिजू ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी हुई तो पोलिंग एजेंट ने आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई। वोटर लिस्ट में नाम काटने के बाद नाम जोड़े जाने की भी व्यवस्था है। उनके अपने नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अपनी वजह से हारी है, जबकि राहुल गांधी का ये कहना कि वो वोट चोरी से हारे, इस पर आखिर कौन भरोसा करेगा?
You may also like

'अशोक गहलोत गांधी खानदान में नंबर बनाने में लगे हैं' राहुल गांधी के आरोपों पर यह क्या कह गए सतीश पूनिया

रांची में ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 23 साल की सेजल समेत चार गिरफ्तार, 28 लाख की ब्राउन शुगर जब्त

करूर भगदड़ पर डीएमके और टीवीके आमने-सामने, इलंगोवन बोले-सच उजागर होने का डर क्यों?

राहुल गांधी के पास 'वोट चोरी' के पर्याप्त सबूत: मंत्री प्रियांक खड़गे

51 हजार दीपों की रोशनी से नहाया परमार्थ अरैल संगम घाट




