नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर तंज कसा है। थरूर ने शनिवार को दिल्ली के एयर पॉल्यूशन के बारे में एक पुरानी पोस्ट शेयर की और उसे आज भी निराशाजनक रूप से प्रासंगिक बताया। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक इमेज पोस्ट की।
इस पर लिखा था कि कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में? कुछ दिन तो गुज़ारो दिल्ली-NCR में। इसके साथ ही थरूर ने एक कैप्शन भी लिखा, "छह साल की अनदेखी के बाद भी, यह पोस्ट दुख की बात है कि आज भी उतनी ही सही और परेशान करने वाली है..." थरूर ने यह इमेज नवंबर 2019 में पोस्ट की थी और हाल ही में इसे फिर से शेयर किया है।
दो दिन पहले फेफड़े वाला तंज
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दो दिन पहले भी दिल्ली की बिगड़ती हवा की क्वालिटी पर तंज कसा था। उस दिन थरूर ने कहा था कि जैसे-जैसे प्रदूषण का लेवल बढ़ेगा, 'फेफड़ों पर काम का बोझ भी बढ़ेगा। ‘X’ पर एक पोस्ट में, कांग्रेस सांसद ने हिंदी में मजाक में कहा, जैसे-जैसे नवंबर का महीना चढ़ेगा, फेफड़ों पर परफॉर्मेंस का बोझ बढ़ेगा।
दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार
पिछले एक सप्ताह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ज़्यादातर 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा है। शनिवार को कई इलाकों में एक्यूआई 400 को पार कर गया। सरकार प्रदूषण कम करने के उपाय कर रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक, 8 नवंबर को शाम 4 बजे AQI 361 था। दिवाली के बाद से, दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में कई इलाकों में हवा की क्वालिटी 'खराब' और 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है, जबकि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 2 अभी भी लागू है।
इस पर लिखा था कि कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में? कुछ दिन तो गुज़ारो दिल्ली-NCR में। इसके साथ ही थरूर ने एक कैप्शन भी लिखा, "छह साल की अनदेखी के बाद भी, यह पोस्ट दुख की बात है कि आज भी उतनी ही सही और परेशान करने वाली है..." थरूर ने यह इमेज नवंबर 2019 में पोस्ट की थी और हाल ही में इसे फिर से शेयर किया है।
Six years of indifference later, this post remains sadly, frustratingly relevant still…. https://t.co/bTlYyOmPtn
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 8, 2025
दो दिन पहले फेफड़े वाला तंज
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दो दिन पहले भी दिल्ली की बिगड़ती हवा की क्वालिटी पर तंज कसा था। उस दिन थरूर ने कहा था कि जैसे-जैसे प्रदूषण का लेवल बढ़ेगा, 'फेफड़ों पर काम का बोझ भी बढ़ेगा। ‘X’ पर एक पोस्ट में, कांग्रेस सांसद ने हिंदी में मजाक में कहा, जैसे-जैसे नवंबर का महीना चढ़ेगा, फेफड़ों पर परफॉर्मेंस का बोझ बढ़ेगा।
दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार
पिछले एक सप्ताह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ज़्यादातर 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा है। शनिवार को कई इलाकों में एक्यूआई 400 को पार कर गया। सरकार प्रदूषण कम करने के उपाय कर रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक, 8 नवंबर को शाम 4 बजे AQI 361 था। दिवाली के बाद से, दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में कई इलाकों में हवा की क्वालिटी 'खराब' और 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है, जबकि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 2 अभी भी लागू है।
You may also like

देश की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा है पीवीयूएनएल प्लांट : सीईओ

निगम ने अभियान चलाकर हटाया छह अवैध होर्डिंग्स

आरोप : दो बहुओं ने वृद्ध सास को बेरहमी से पीटा, डाई पिलाने की कोशिश

मध्य प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप: हत्या और डकैती के मामले सामने आए

शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: शोध में दिलचस्प निष्कर्ष




