नई दिल्ली: प्रदूषण का लेवल शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ता दिखा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का AQI 361 रहा, जबकि 9 स्टेशनों पर तो 400 पार पहुंच गया था। वहीं, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी (DPCC) के अधिकारियों का कहना है, 2024 में 13 नवंबर को GRAP-3 लागू हुआ था।
राजधानी में न लगे ग्रैप 4
इस बार GRAP-3 और GRAP-4 न लगे, इस बात की पूरी कोशिश की जा रही है। राजधानी के सभी विभाग प्रदूषण को कम करने के लिए काफी काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं। प्रदूषण के साथ ही दिल्ली में शनिवार को स्मॉग भी दिखा।
कई इलाकों में AQI 400 पार
अगले करीब दस दिन तक प्रदूषण बेहद खराब ही रहेगा। कई जगह AQI 400 से अधिक रहा, जिनमें अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, विवेक विहार और वजीरपुर शामिल हैं। बाकी जगह यह बेहद खराब स्तर पर रहा।
विभागों को दिए गए निर्देश
DPCC ने कहा कि GRAP-3 की नौबत ही न आए, इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। एजेंसियों को धूल, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर ऐक्शन तेज करने को कहा है। एमसीडी को कहा गया है कि कूड़े और मलबे को कलेक्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
ग्रैप 4 से ऐसे बच सकती है दिल्ली
दिल्ली में नवंबर महीने के पहले सप्ताह में प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में घटा है, और अगर विभागों की सक्रियता, नागरिक सहयोग और मौसम साथ दे तो राजधानी इस बार GRAP-3 और GRAP-4 की स्थितियों से बच सकती है।
पिछले दिनों कम रहा प्रदूषण
यह दावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारियों ने किया है। डीपीसीसी के चेयरमैन संदीप कुमार ने बताया कि नवंबर के पहले सात दिनों में छह दिन ऐसे रहे जब वायु प्रदूषण का स्तर पिछले साल की उसी अवधि की तुलना में कम दर्ज किया गया।
राजधानी में न लगे ग्रैप 4
इस बार GRAP-3 और GRAP-4 न लगे, इस बात की पूरी कोशिश की जा रही है। राजधानी के सभी विभाग प्रदूषण को कम करने के लिए काफी काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं। प्रदूषण के साथ ही दिल्ली में शनिवार को स्मॉग भी दिखा।
कई इलाकों में AQI 400 पार
अगले करीब दस दिन तक प्रदूषण बेहद खराब ही रहेगा। कई जगह AQI 400 से अधिक रहा, जिनमें अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, विवेक विहार और वजीरपुर शामिल हैं। बाकी जगह यह बेहद खराब स्तर पर रहा।
विभागों को दिए गए निर्देश
DPCC ने कहा कि GRAP-3 की नौबत ही न आए, इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। एजेंसियों को धूल, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर ऐक्शन तेज करने को कहा है। एमसीडी को कहा गया है कि कूड़े और मलबे को कलेक्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
ग्रैप 4 से ऐसे बच सकती है दिल्ली
दिल्ली में नवंबर महीने के पहले सप्ताह में प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में घटा है, और अगर विभागों की सक्रियता, नागरिक सहयोग और मौसम साथ दे तो राजधानी इस बार GRAP-3 और GRAP-4 की स्थितियों से बच सकती है।
पिछले दिनों कम रहा प्रदूषण
यह दावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारियों ने किया है। डीपीसीसी के चेयरमैन संदीप कुमार ने बताया कि नवंबर के पहले सात दिनों में छह दिन ऐसे रहे जब वायु प्रदूषण का स्तर पिछले साल की उसी अवधि की तुलना में कम दर्ज किया गया।
You may also like

Retail Inflation: आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, कई सालों का टूट जाएगा रिकॉर्ड, आखिर ऐसा भी क्या होने वाला है?

मांगलिक धार्मिक कार्यों में धर्मपत्नी को पति के दाएं अथवा बाऐं किधर बैठना चाहिए

इवनिंग वॉक पर निकले थे BJP के हामिद नेता, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पैसे-जूलरी छुए तक नहीं

कल का मौसम 10 नवंबर : देश के 5 राज्यों में चलेगी शीत लहर, दिल्ली-यूपी में भी अलर्ट; पढ़ें अपने शहर का हाल

परिवहन दिवस : यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुंचना नहीं, पर्यावरण, सुरक्षा और समावेशिता का भी संतुलन




